menu-icon
India Daily

Moto Watch जल्द भारत में होगी लॉन्च, एक दिन के चार्ज में 13 दिन तक देगी साथ

Moto Watch को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इस वॉच को मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा. चलिए जानते हैं इसके सभी संभावित फीचर्स.

Shilpa Shrivastava
Moto Watch जल्द भारत में होगी लॉन्च, एक दिन के चार्ज में 13 दिन तक देगी साथ
Courtesy: Motorola

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने का प्लान कर रहा है. इस वॉच पर काम भी किया जा रहा है. Moto Watch नाम की एक स्मार्टवॉच को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी लॉन्च डेट भी अनाउंट कर दी गई है. लेनोवो ने इस महीने की शुरुआत में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2026 में अपने लेटेस्ट इकोसिस्टम लाइनअप के एक हिस्से के तौर पर इस वॉच को पहली बार पेश किया था. 

इसस यह कंफर्म हो गया है कि इस वॉच में 47mm का एल्युमिनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी जाएगी. Moto Watch में 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलने का वादा किया गया है. चलिए जानते हैं इस स्मार्टवॉच को कब लॉन्च किया जाएगा और कहां पर उपलब्ध कराया जाएगा. 

Moto Watch को कब किया जाएगा लॉन्च: 

Moto Watch को भारत में 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस वॉच को मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को ब्रांड ने CES 2026 में भी दिखाया था. कंपनी ने बताया है कि इस वॉच को दो कलर मं खरीदा जा सकेगा, जिसमें मैट ब्लैक और मैट सिल्वर में उपलब्ध कराया जाएगा. इसे सिलिकॉन या स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा.
इसे फ्लिपकार्ट और मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा. 

Moto Watch के फीचर्स: 

इसमें 1.4 इंच का सर्कुलर OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है. इसे क्रोनोग्राफ डिजाइन के साथ डिजाइन किया गया है. इस वॉच में एल्युमिनियम फ्रेम है. Moto Watch स्टेप काउंट, स्ट्रेस डिटेक्शन, स्लीप मॉनिटरिंग और कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करती है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि यह पहली Motorola स्मार्टवॉच है, जिसे फिनिश स्पोर्ट्स और फिटनेस टेक कंपनी पोलर के साथ पार्टनरशिप में बनाया गया है. 

यह कंपनी एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, जैसे वर्कआउट लॉगिंग, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, और बहुत कुछ को पावर देती है. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह ब्लूटूथ 5.3 पर काम करती है. इसी के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग, ऑडियो नोटिफिकेशन अलर्ट और Moto AI-कम्पेटिबल स्मार्टफोन के साथ कैच मी अप फीचर का सपोर्ट दिया गया है. यह ड्यूल फ्रीक्वेंसी जीपीएस सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ ही ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी दिया गया है. वहीं, 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ भी दी गई है.