नई दिल्ली: Realme P4 Power 5G जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव ने बताया कि इस फोन को Realme P4 Power 5G के नाम से लॉन्च किया जाएगा, जिसे पहले Realme P5 के नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी. इस फोन को लेकर एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है, जिससे इसकी उपलब्धता की पुष्टि होती है. इस फोन को किस दिन लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी जाएगी.
हालांकि, इस फोन के बॉक्स की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें स्मार्टफोन के बॉक्स की फोटो दिखाई दे रही है. इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. इसमें 144 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा. चलिए जानते हैं Realme P4 Power 5G की संभावित भारतीय कीमत के बारे में.
एक एक्स पोस्ट के अनुसार, Realme P4 Power 5G के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, फोन पर जो कीमत लिखी होती है, उससे सेल प्राइस कम ही होता है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि Realme P4 Power 5G को कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा एक लीक से पता चला है कि Realme P4 Power 5G भारत में 29 जनवरी को लॉन्च होगा.
Exclusive 💫
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) January 19, 2026
realme p4 power (12/256GB) BOX MRP is ₹37,999 :
• 6.78” 144hz 4D curve + AMOLED
• MTK 7400 Ultra
• HyperVision+ AI chip
• 50MP OIS Main + 8 MP UW
• 16MP front
• 10,001mAh + 80W
• IP68/69, Plastic Frame , 219gm
• 3 Years of OS + 4 years of security… pic.twitter.com/vrXPxH3gca
Realme ने Flipkart पर Realme P4 Power 5G के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट बनाई है. इस फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन को भी यहां दिखाया गया है. फोन में एक स्क्वायर-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है. फोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट दी जा सकती है. डिजाइन की बात करें तो इसमें ड्यूल टोन रियर पैनल एक फ्लैट फ्रेम दिया जाएगा.
फोन के राइट साइड एक पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिया गया है. वहीं, लेफ्ट साइड पर कोई बजटन नहीं दिया गया है. इस फोन को ट्रांससिल्वर, ट्रांसऑरेंज और ट्रांसब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. यह फोन एंड्रॉइड 16 पर आधारित Realme UI 7.0 के साथ आएगा. कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन के साथ तीन साल का ओएस अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा. इसमें प्रिसिशन एनर्जी लूप, फ्लैश डार्ट एम्बलम और मैट पैनल दिया जा सकता है.
Realme P4 Power 5G में 10000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. इसमें 6.78 इंच का 4D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे सकती है. इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज तक होगा. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है.
फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा. इसके साथ ही डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है. यह प्लास्टिक फ्रेम के साथ आ सकता है.