iQOO Neo 10 India Launch: iQOO Neo 10 को लेकर कंपनी ने एक टीजर जारी किया है जिसमें फोन को 26 मई को भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि की गई है. इस फोन में क्वालकॉल का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट दिया जाएगा जिसके साथ Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप मौजूद होगी.
यह फोन टाइटेनियम क्रोम और इन्फर्नो रेड कलर्स में पेश किया जाएगा. टाइटेनियम क्रोम स्लीक, फ्यूचरिस्टिक, अनस्टॉपेबल है. यह कलर फोन को प्रीमियम फिनिश देता है. दूसरा कलर इन्फर्नो रेड है जो बोल्ड, फिएरी, फियरलेस है. यह उन लोगों के लिए है जो अलग दिखना चाहते हैं. यह जबरदस्त गेमिंग वाइब्स का प्रतीक है.
India’s first smartphone with Snapdragon 8s Gen 4! 🚀
Gear up: Power-packed performance ahead.#iQOONeo10 #DualChipPower pic.twitter.com/UjgN5tpFSl— Nipun Marya (@nipunmarya) May 8, 2025Also Read
- iPhone 15 पर ₹10000 से भी ज्यादा का डिस्काउंट, ₹52300 का अलग से ऑफर भी
- 'Operation Sindoor' के बाद युद्ध या इमरजेंसी की स्थिति में बेहद काम आने वाले 5 स्मार्ट गैजेट्स; जो बचा सकते हैं आपकी जान
- दुनियाभर के 1900 करोड़ ज्यादा से पासवर्ड हुए हैक, कहीं आप भी तो नहीं हुए इसके शिकार? रिपोर्ट के खुलासे से मचा हड़कंप
इससे पहले आई रिपोर्ट्स के आधार पर इस फोन में iQOO Z10 Turbo Pro जैसी ही स्पेसिफिकेशन दी जा सकती हैं. इस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. उम्मीद की जा रही है कि इस फोन में 6.78 इंच का 1.5के 144 एफपीएस एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही 7K VC लिक्विड कूलिंग, सोनी LYT-600 सेंसर भी दिए जाने की उम्मीद है. इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा समेत 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिए जाने की उम्मीद है. इस फोन में IP65 रेटिंग और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है.
iQOO Neo 10R में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि भारतीय वर्जन में चीनी वर्जन के 16 मेगापिक्सल के बजाय वही कैमरा दिया जा सकता है. बता दें कि iQOO Neo 10 को लॉन्च के बाद iQOO.com के अलावा Amazon.in पर भी बेचा जाएगा.