iPhone 15 Offers: अमेजन ग्रेट समर सेल शुरू हो चुकी है. यहां से फोन से लेकर एसी तक सबकुछ सस्ते में खरीदा जा सकेगा. नया फोन लेने का यह एक बढ़िया मौका है. अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इससे बेहतर मौका और कोई नहीं हो सकता है. अगर बात आईफोन 15 की करें तो इसे 16% फ्लैट डिस्काउंट यानी ₹10,000 से भी ज्यादा डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा.
आईफोन 15 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹69,900 है जिसे 16% डिस्काउंट के साथ ₹58,999 में खरीदा जा सकेगा. इसे हर महीने ₹2,860 ईएमआई देकर भी खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही ₹52,300 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. पूरी एक्सचेंज वैल्यू के साथ इसे मात्र ₹6,699 में खरीदा जा सकेगा.
आईफोन 15 में डायनामिक आइलैंड फीचर दिया गया है. यह स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाई देता है और इसी में कॉल और बाकी नोटिफिकेशन्स आते हैं. इससे आप आप कुछ और करते समय कॉल, राइड या फ्लाइट की जानकारी मिस न करते हैं. इसका डिजाइन ग्लास और एल्युमिनियम से बनाया गया है जिससे यह काफी स्टाइलिश लगता है.
यह पानी, छींटों और धूल से सुरक्षित है और इसका फ्रंट ग्लास बहुत मजबूत है. 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले है जो सूरज की रोशनी में भी बेहतर काम करात है. 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है जो क्लियर फोटो लेने में मदद करता है. साथ ही 2एक्स जूम आपको बेहतरीन क्लोज-अप शॉट लेने देता है. नए पोर्ट्रेट मोड के साथ, आपकी फोटोज में ज्यादा कलर और डिटेलिंग होगी. साथ ही फोटो लेने के बाद फोकस भी बदल सकेंगे.
आईफोन 15 में पावरफुल ए16 बायोनिक चिप दिया गया है जो फोन को तेजी से ऑपरेट करने में मदद करात है. यह बैटरी बचाने में भी मदद करता है जिससे आपका फोन पूरे दिन चले.