iPhone Buying on sale: फेस्टिवल सीजन की शॉपिंग शुरू हो चुकी है और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे और अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल जैसी सेल्स में लोग अपने पसंदीदा गैजेट्स खरीद रहे हैं. ऐसे में iPhone खरीदना हर किसी की प्राथमिकता में होता है. लेकिन महंगे फोन होने की वजह से यह डर भी रहता है कि कहीं आपको नकली या पुराना डिवाइस न मिल जाए. ओपन-बॉक्स डिलीवरी में डिलीवरी पर्सन यह सुनिश्चित करता है कि फोन सही हालत में हो, लेकिन इसके बावजूद असली और नया iPhone मिलने की पुष्टि करना जरूरी है.
सौभाग्य से, कुछ आसान तरीके हैं जिनसे आप iPhone की असली और नई होने की पुष्टि कर सकते हैं. सिर्फ 3 स्टेप्स- सीरियल नंबर, मॉडल नंबर और IMEI नंबर की जांच-आपको यह तय करने में मदद करेंगे कि आपने जो iPhone खरीदा है, वह सही में असली और नए कंडिशन में है. आइए जानते हैं ये तरीके विस्तार से.
iPhone के बॉक्स पर लिखा सीरियल नंबर सबसे पहला संकेतक है. डिलीवरी पर्सन के सामने फोन को चेक करें और सीरियल नंबर को Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर डालें. वहां यह पता चलेगा कि डिवाइस पहले से एक्टिवेट हुआ है या नहीं. यदि लिखा आता है ‘Device Not Activated’, तो समझ जाएं कि फोन नया है. पहले से एक्टिवेटेड फोन मिलने पर डिलीवरी स्वीकार न करें.
iPhone का मॉडल नंबर भी डिवाइस की असली स्थिति बता सकता है. नया फोन आमतौर पर M से शुरू होता है. अगर F से शुरू, तो यह रीफर्बिश्ड है, N मतलब रिप्लेसमेंट और P मतलब पर्सनलाइज्ड डिवाइस. इसके अलावा, मॉडल नंबर के अंत में H/NA होना चाहिए, जो दर्शाता है कि फोन भारत में बिक्री के लिए बना है और डेमो मॉडल नहीं है.
IMEI नंबर चेक करके भी फोन की ऑथेंटिसिटी पक्की की जा सकती है. बॉक्स पर लिखे IMEI और सीरियल नंबर को फोन में जाकर सेटिंग्स में मिलाएं. अगर बॉक्स और फोन दोनों के नंबर मेल खाते हैं, तो यह पुष्टि हो जाती है कि आपको वही फोन मिला है जो खरीदा गया था.