menu-icon
India Daily

iPhone 16 Pro के साथ आएगा ऐसा फीचर जो चुटकियों में करेगा फोटो-वीडियो ट्रांसफर

iPhone 16 Series New Feature: सितंबर महीने में एप्पल अपनी नई सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज के तहत 4 फोन्स शामिल होंगे और इन चारों में ही Wi-Fi 7 सपोर्ट दिया जा सकता है. इस फीचर के साथ यूजर्स को फाइल ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
iPhone 16 Series New Feature
Courtesy: canva

iPhone 16 Series New Feature: Apple iPhone 16 सीरीज इस साल के सितंबर महीने में लॉन्च किया जाएगी. इस सीरीज में चार स्मार्टफोन शामिल हैं जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रो मॉडल Wi-Fi 7 सपोर्ट के साथ आ सकते हैं. इसके साथ यूजर्स को फाइल ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा. 

रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर Wi-Fi 7 सपोर्ट दिया जाएगा. इसका मतलब है कि यह डिवाइस 2.4GHz, 5GHz और 6GHz बैंड पर एक साथ डाटा भेज सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं. इससे Wi-Fi की स्पीड फास्ट रहेगी और लेटेंसी भी कम होगी. साथ ही कनेक्टिविटी भी पहले से बेहतर होगी. इसके अलावा, Wi-Fi 7 में 40 Gbps से ज्यादा की पीक डाटा ट्रांसफर स्पीड मिल सकती है जो मौजूदा Wi-Fi 6E से चार गुना ज्यादा है.

प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम:

इस साल की शुरुआत में सप्लाई चेन एनालिस्ट जेफ पु ने iPhone 16 Pro मॉडल में Wi-Fi 7 सपोर्ट दिए जाने की बात कही गई थी. 2024 के iPhone को iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दिया जाएगा. इसमें iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 बायोनिक चिपसेट से लैस हो सकते हैं. वहीं, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में A18 Pro प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है.

iPhone 16 सीरीज के साथ, Apple कंपनी डिजाइन के मामले में कुछ अलग कर सकती है. कंपनी नई सीरीज में वर्टिकली-अलाइन्ड कैमरा मॉड्यूल वापस ला सकती है. लेटेस्ट iPhone सीरीज में हॉरिजॉन्टली-अलाइन्ड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. टच-सेंसिटिव बटन के साथ पारंपरिक फिजिकल बटन को हटाने की भी उम्मीद की जा रही है. 

iPhone 16 सीरीज में कैमरा अपग्रेड किया जा सकता है. विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने सुझाव दिया है कि एप्पल आईफोन 15 प्रो मैक्स में दिए गए एक्सक्लूसिव टेट्राप्रिज्म लेंस को आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में दे सकता है.