Boat SmartRing Active Plus Launch: भारतीय टेक ब्रांड boAt ने अपना लेटेस्ट वियरेबल इनोवेशन स्मार्टरिंग एक्टिव प्लस पेश किया है. इसका डिजाइन बेहद ही स्टाइलिश है. यह एडवांस हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स के साथ आता है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है. इस स्मार्ट रिंग का उद्देश्य वियरेबल के लिए एक किफायती ऑप्शन लाना है. इसे boAt की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है.
boAt SmartRing Active Plus की कीमत: इसे तीन कलर्स मिडनाइट ब्लैक, रोज गोल्ड और रेडिएंट सिल्वर में उपलब्ध कराया गया है. यह 6 साइज में उपलब्ध है जो 7 से 12 तक है. अपने कॉम्पैक्ट और पॉलिश स्टेनलेस स्टील डिजाइन के साथ, रिंग का वजन सिर्फ 4.7 ग्राम है, जो कंफर्ट और ड्यूरेबिलिटी दोनों देता है.
यह स्मार्ट रिंग कई ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है जिसमें हेल्थ सेंसर्स भी हैं जिसमें हार्ट रेट वैरिबिलिटी, ब्लड ऑक्सीजन सैच्यूरेशन, स्किन टेम्प्रेचर और स्लीप-स्ट्रेस मॉनिटरिंग शामिल है. boAt Crest ऐप के साथ इसे कनेक्ट कर सकते हैं. इस रिंग में मल्टी-स्पोर्ट्स मोड साइकिलिंग, रनिंग और योग जैसी एक्टिविटीज का सपोर्ट दिया गया है जो इसे फिटनेस के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाती है.
boAt SmartRing Active Plus में 5ATM-रेटेड है जो धूल, पसीने और छींटों के खिलाफ रिंग को सुरक्षित रखती है. कनेक्टिविटी के लिए इस रिंग में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है. इसमें एक कैमरा कंट्रोल फंक्शन दिया गया है. इस रिंग में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है. इस रिंग में 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ दी गई है. साथ ही चार्जिंग केस के पूरा चार्ज होने पर 30 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है.