menu-icon
India Daily
share--v1

क्या 50,000 रुपये से कम में iPhone 13 खरीदना इस समय सही फैसला है? 

iPhone 13 under Rs 50000: क्या आप जानते हैं कि आप अमेजन से सेल में आईफोन 13 को 50,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं? लेकिन क्या ये दो जनरेशन पुराना फोन खरीदना चाहिए या नहीं, चलिए जानते हैं. 

auth-image
India Daily Live
iPhone 13

Amazon Great Summer Sale शुरू होने जा रही है. यहां पर कई डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे. OnePlus Nord CE4 और OnePlus 11R 5G जैसे स्मार्टफोन ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे. सेल के दौरान iPhone 13 भी 50,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध होगा. अगर आप इस फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानें आईफोन 13 पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं. 

iPhone 13 पर छूट: सेल के दौरान यह फोन 47,499 रुपये में उपलब्ध होगा. इस कीमत में 1,000 रुपये का बैंक ऑफर भी शामिल है. फिलहाल इशकी कीमत 52,090 रुपये है. यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. बिना बैंक ऑफर के करीब 3,500 रुपये की छूट मिलेगी. इसके साथ ही एक्सचेंज डील और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दिया जाएगा. 

Amazon Great Summer Sale 2 मई से शुरू होगी. यहां से आईफोन 13 के केवल 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर ही नहीं बल्कि 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को भी कम किया गया है. यह फोन रेड समेत 6 कलर में खरीदा जा सकेगा. अब जानते हैं कि क्या यह फोन आपको खरीदना चाहिए. 

iPhone 13: क्या आपको खरीदना चाहिए?
किफायती कीमत पर आईफोन को यहां से खरीदा जा सकेगा. 2021 में लॉन्च हुआ iPhone 13 मौजूदा सीरीज से दो जनरेशन पुराना है. इसका मतलब यह नहीं है कि iPhone 13 2024 में भी एक अच्छा फोन नहीं है. इस समय में यह फोन यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है.

इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही 12 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेंसर है. वहीं, 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा सेंसर है. फोन में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है. साथ ही 5G और 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक कॉम्पैक्ट फोन बनाते हैं.