menu-icon
India Daily

पैन कार्ड अपडेट करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक…! बर्बाद कर देगी एक गलती

Fake Message Scam: फेक एसएमएस का जाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते लोग अपने पैसे गंवा रहे हैं. इंडिया पोस्ट के नाम से भी एक फेक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को फंसाया जा रहा है और उनकी जानकारी समेत पैसे चोरी किए जा रहे हैं. इस तरह के स्कैम से बचने के लिए आपको क्या करना है, चलिए जानते हैं.

India Daily Live
पैन कार्ड अपडेट करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक…! बर्बाद कर देगी एक गलती
Courtesy: Canva

Fake Message Scam: इंडिया पोस्ट के नाम से एक फेक मैसेज पिछले काफी समय से वायरल हो रहा है जिसमें लोगों को जाल में फंसाकर ठगा जा रहा है. मैसेज में यूजर्स से अपने पैन कार्ड डिटेल्स को अपडेट करने की रिक्वेस्ट की जा रही है. पीआईबी फैक्ट चेक ने साफ कर दिया है कि इंडिया पोस्ट से आने वाला हर मैसेज फेक है. इसकी जानकारी पीआईबी ने अपने X हैंडल से दी है. साथ ही लोगों को सचेत रहने के लिए भी कहा है.

इस मैसेज में लिखा है- अगर यूजर का पैन कार्ड अपडेट नहीं किया जाता है तो उसका इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अकाउंट 24 घंटे के अंदर ब्लॉक कर दिया जाएगा. इस पर पीईबी ने पोस्ट किया है कि यह दावा #फर्जी है. @IndiaPostOffice कभी भी ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजता है. कभी भी अपनी निजी और बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें. यहां देखें पोस्ट:

क्या है पूरा मैसेज:

इंडियापोस्ट पेमेंट बैंक केवाईसी लॉगिन,
प्रिय यूजर, आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट आज ब्लॉक कर दिया गया है. कृपया अपना पैन कार्ड तुरंत अपडेट करें. इस लिंक पर क्लिक करें- http//surl.li/iccpf. यह एक फेक मैसेज है और इससे बचने के लिए आपको निम्न टिप्स को फॉलो करना होगा.

फेक मैसेज स्कैम से कैसे बचें:

  • अननोन मैसेजेज से सावधान रहें. अगर आपको किसी अनजान नंबर या किसी ऐसी कंपनी से कोई मैसेज मिलता है, जिससे आप आमतौर पर बातचीत नहीं करते हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.

  • कभी भी संदिग्ध मैसेजेज में दिए गए लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने की भूल न करें. ये आपकी निजी जानकारी चुराने के लिए डिजाइन किए गए होते हैं. इन्हें फिशिंग अटैक कहा जाता है.

  • अगर आपको कंपनी को कॉल कर जानकारी वेरीफाई करनी चाहिए.

  • एसएमएस के जरिए निजी जानकारी नहीं देनी चाहिए. साथ ही अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड की जानकारी या पासवर्ड भी शेयर न करें.

  • अगर आपको लगता है कि आपको कोई धोखाधड़ी वाला एसएमएस मिला है, तो इसकी रिपोर्ट तुरंत साइबर सेल में करें.

  • अपने डिवाइस को हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेटेड रखें. सुनिश्चित करें कि आपके स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप हमेशा लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट रहे.