पैसा नहीं करना है बर्बाद तो लैपटॉप खरीदते समय जरूर करें ये 8 काम


India Daily Live
2024/08/23 13:08:56 IST

इन बातों का रखें ख्याल

    लैपटॉप खरीदते समय इन 5 बातों का ख्याल रखना होगा जिससे आपके पैसे बर्बाद नहीं होंगे.

Credit: Canva

जरूरत का ध्यान रखें

    बेसिक काम के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्चने की जरूरत नहीं है. वहीं, गेमिंग या हैवी सॉफ्टवेयर के लिए पावरफुल मॉडल चुनना होगा.

Credit: Canva

प्रोसेसर जरूरी है

    लैपटॉप का प्रोसेसर ही है जो इसे हाई-स्पीड पर चलाता है. इंटेल कोर i3, i5 और i7 प्रोसेसर अच्छे माने जाते हैं.

रैम और स्टोरेज

    लैपटॉप में पर्याप्त रैम और स्टोरेज होने से मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है. इसका ध्यान रखें.

Credit: Canva

बैटरी लाइफ

    लैपटॉप का बैटरी बैकअप अच्छा होना बेहद जरूरी है. एक बार के चार्ज में यह कम से कम 8 से 9 घंटे तो चलना ही चाहिए.

Credit: Canva

डिस्प्ले की क्वालिटी

    एक अच्छी क्वालिटी वाला डिस्प्ले आपके लैपटॉप के लिए बढ़िया हो सकात है. यह फुल एचडी या 4के क्वालिटी का होना चाहिए.

Credit: Canva

पोर्ट और कनेक्टिविटी

    इसमें यूएसबी, एचडीएमआई, वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन्स होने जरूरी हैं.

Credit: Canva

ऑपरेटिंग सिस्टम

    विंडोज, मैकओएस या क्रोमओएस में से किसी को भी चुन सकते हैं. जरूरतों के हिसाब से इसका चुनाव करें.

Credit: Canva

बजट देखें

    बिना जरूरत के महंगा लैपटॉप खरीदने का कोई फायदा नहीं है. इससे आपका बजट बिगाड़ सकता है.

Credit: Canva
More Stories