menu-icon
India Daily

नए साल का जश्न मनाने Google ने बनाया शानदार Doodle, पढ़ें इतिहास

गूगल ने नए साल का जश्न मनाने के लिए डूडल बनाया है. इसमें 2025 से 2026 बदलता देखा जा रहा है.

Shilpa Shrivastava
नए साल का जश्न मनाने Google ने बनाया शानदार Doodle, पढ़ें इतिहास
Courtesy: Google

नई दिल्ली: आज 2025 का आखिरी दिन है. आज दुनियाभर के लोग इस साल को विदा कर 2026 का स्वागत करेंगे. नए साल का जश्न मनाने के लिए गूगल ने भी एक डूडल बनाया है. इस गूगल डूडल में 2025 को 2026 में बदला हुआ दिखाया गया है. इस डूडल में गूगल लोगो को चमकीले, जगमगाते अंदाज में बनाया गया है. गूगल हर खास दिन को लेकर डूडल बनाता है. यह डिजाइन दुनिया भर में लोगों द्वारा साल के आखिरी घंटों की उलटी गिनती करते समय महसूस की जाने वाली खुशी और एनर्जी को दिखाता है.

कैसा है गूगल डूडल: पहले गूगल के बीच 2025 लिखा दिख रहा है. फिर 2026 एक टॉफी के अंदर से बाहर निकलता है. यह सिल्वर गुब्बारों में दिखाया गया है. यह पुराने साल से नए साल में बदलाव का प्रतीक है. एक पार्टी पॉपर से कंफेटी और पार्टी की चीजें निकल रही हैं, जो जश्न के माहौल को दिखा रही हैं. 

क्यों बनाया जाता है डूडल: 

गूगल हॉलिडे, एनिवर्सरी और मशहूर कलाकारों, पायनियर और वैज्ञानिकों की जिंदगी को सेलिब्रेट करने के लिए डूडल बनाता है. डूडल टीम पिछले कुछ सालों में काफी बड़ी हो गई है, एक वेबमास्टर जो साइड में डूडलिंग करता था, उससे लेकर अब यह प्रोफेशनली ट्रेंड इलस्ट्रेटर, ग्राफिक डिजाइनर, एनिमेटर और क्लासिकली ट्रेंड आर्टिस्ट के साथ-साथ कुछ बहुत ही टैलेंटेड इंजीनियरों की फुल टाइम टीम बन गई है.

क्या है डूडल बनाने का प्रोसेस:

एक बार शेड्यूल बन जाने के बाद, असली डूडलिंग प्रोसेस शुरू होता है. इसमें हर डूडलर अपनी पसंद का काम चुनता है. किसी खास देश में चलने वाले लोकल डूडल के लिए डूडलर को उस देश के ऑफिस में एक गूगल कर्मचारी के साथ कनेक्ट किया जाता है. लोकल गूगल कर्मचारी कल्चरल रेलेवेंस के बारे में सलाह देता है और डूडलर डिजाइन का ध्यान रखता है. 

हर डूडल को होमपेज पर शेयर करने से पहले कई बार रिवाइज किया जाता है. फीडबैक इसके डेवलपमेंट में मदद करता है. यह लोकल गूगल कर्मचारी से मिलता है, साथ ही टीम के वीकली क्रिएटिव रिव्यू सेशन में भी इसका रिव्यू करता है. एक बार यह पूरा हो जाने के बाद, इसे लॉन्च के लिए तैयार किया जाता है. इसमें ट्रांसलेशन एड किए जाते हैं. इसके बाद यह आपको होमपेज पर दिखाई देता है.