मुंबई: जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश भारत में रिलीज के 12 दिनों बाद भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है. यह साइंस फिक्शन एडवेंचर ट्राइलॉजी का तीसरा हिस्सा है, जो 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरी. फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जो सल्डाना, सिगॉर्नी वीवर और केट विंसलेट जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं. पैंडोरा की खूबसूरत दुनिया में नई जनजाति 'ऐश पीपल' की कहानी दिखाते हुए यह फिल्म दर्शकों को रोमांच और इमोशंस का डोज दे रही है.
भारत में फिल्म की कमाई की बात करें तो 12वें दिन लगभग 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे कुल नेट कलेक्शन 148.15 करोड़ रुपये हो गया है. दूसरे हफ्ते में दर्शकों की संख्या थोड़ी कम हुई है, लेकिन बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म धुरंधर के जबरदस्त मुकाबले के बावजूद 'अवतार 3' ने हार नहीं मानी.
'धुरंधर' ने भारत में 700 करोड़ से ज्यादा और ग्लोबल लेवल पर 1000 करोड़ पार कर लिए हैं, फिर भी अवतार की स्थिर कमाई तारीफ के काबिल है. नए साल से पहले फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी और जनवरी में तीसरे हफ्ते तक 200 करोड़ की ओर बढ़ने की उम्मीद है. पहली अवतार फिल्म और 'द वे ऑफ वॉटर' की तरह यह भी लंबी रेस क घोड़ा साबित हो रही है.
भारत में यह 2025 की सबसे बड़ी हॉलीवुड रिलीज बन चुकी है. दुनिया भर में देखें तो फिल्म ने अब तक 760 मिलियन डॉलर (लगभग 6400 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई कर ली है. अमेरिका में 217 मिलियन और बाकी देशों से 542 मिलियन डॉलर आए हैं. जल्द ही यह 1 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो जाएगी. 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में 'जूटोपिया 2' से मुकाबला करते हुए 'अवतार 3' अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है.