menu-icon
India Daily

दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन! ऑपरेशन आघात 3.0 में 285 अपराधी गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन आघात 3.0 में 285 अपराधियों को गिरफ्तार किया, 116 कुख्यात शामिल हैं. बरामद किए गए सामान में 21 हथियार, 7 किलो गांजा, 12 हजार शराब की बोतलें, 310 मोबाइल, 231 दोपहिया वाहन और ढाई लाख कैश शामिल हैं.

auth-image
Princy Sharma

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने नए साल से पहले ऑपरेशन आघात 3.0 शुरू किया है, जिसका मकसद राजधानी में अपराध को काबू में करना है. इस ऑपरेशन में अब तक 285 से ज्यादा अपराधियों को हिरासत में लिया जा चुका है. साथ ही 1000 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 21 हथियार, 12 हजार से ज्यादा शराब की बोतलें, 7 किलो गांजा और करीब ढाई लाख रुपए कैश बरामद किया है. इसमें से 116 अपराधी कुख्यात माने जाते हैं.

पुलिस ने इनके कब्जे से 310 मोबाइल फोन और 231 दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं. भारी मात्रा में हथियार और लूटा हुआ सामान भी बरामद हुआ है. ऑपरेशन आघात 3.0 से पुलिस का मकसद है राजधानी को अपराध मुक्त बनाना और नए साल के मौके पर सुरक्षा सुनिश्चित करना.