menu-icon
India Daily

रूम हीटर इस्तेमाल करते समय गांठ बांध लें ये 5 बातें, नहीं होगा हादसा!

अगर आप रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं, तो आप कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. अगर आपने इनका ध्यान रखा तो न तो बिजली ज्यादा खर्च होगी और जोखिम भी नहीं होगा.

Shilpa Shrivastava
रूम हीटर इस्तेमाल करते समय गांठ बांध लें ये 5 बातें, नहीं होगा हादसा!
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: सर्दियों में रूम हीटर काफी जरूरी हो जाते हैं. कमरे में गर्माहट बनाए रखने के लिए रूम हीटर की जरूरत होती है. चाहे आप पहले से ही रूम हीटर इस्तेमाल कर रहे हों या नया लेने की सोच रहे हों, यह ध्यान रखना जरूरी है कि रूम हीटर का गलत इस्तेमाल करने से हीटिंग सही से नहीं होती है. साथ ही बिजली भी ज्यादा खर्च होती है. इसके अलावा सिक्योरिटी जोखिम भी रहते हैं.

इस आर्टिकल में, हम रूम हीटर इस्तेमाल करने के सही तरीकों के बारे में बात करेंगे जिससे आप पूरी सर्दी आराम से रह सकें. रूम हीटर से सुरक्षित और असरदार हीटिंग के लिए 5 टिप्स यहां दिए गए हैं.

1. सही रूम हीटर चुनें:

आप पूरे कमरे को गर्म करना चाहते हैं या ज्यादा पर्सनलाइज्ड हीटिंग चाहते हैं, इसी से तय होता है कि आपको किस तरह का रूम हीटर खरीदना चाहिए. रूम हीटर आमतौर पर तीन अलग-अलग तरह के होते हैं, जिसमें कन्वेक्शन हीटर, रेडिएंट हीटर और फैन-फोर्स्ड या ब्लोअर हीटर शामिल है. अगर आपके पास बड़ी जगह है, तो कन्वेक्शन रूम हीटर एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. वहीं, फैन-फोर्स्ड हीटर हवा को गर्म करने के लिए हीटिंग कॉइल या एलिमेंट का इस्तेमाल करते हैं, जिसे फिर पंखे या ब्लोअर की मदद से कमरे में फेंका जाता है. 

2. हीटर को सही जगह रखना जरूरी:

अगर आप हीटर को सही तरह से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको उसे सही जगह रखना होगा. सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप इसे एक सपाट सतह पर रखना है, जिससे गिरने का खतरा न रहे. वहीं, दूसरी बात है कि अपने हीटर को दीवारों, पर्दों, फर्नीचर या ऐसी दूसरी चीजों से कम से कम 3 फीट दूर रखें. ध्यान दें कि इसे कालीन पर न रखें. 

3. इलेक्ट्रिकल सर्किट को ओवरलोड से बचाएं: 

कई बार ऐसा देखा गया है कि लोग अक्सर एक ही आउटलेट में कई अप्लायंसेज लगा देते हैं. ऐसा करना सही नहीं है, जिससे बचना चाहिए ताकि सर्किट ओवरलोड न हो. कुछ लोग रूम हीटर के साथ दूसरे इलेक्ट्रिकल सामान लगाने के लिए एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं. रूम हीटर काफी ज्यादा बिजली इस्तेमाल करता है, इसलिए आपको ओवरलोडिंग इलेक्ट्रिकल सर्किट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. 

4. सही टेम्परेचर सेट करना जरूरी:

रूम हीटर रखने का मकसद आरामदायक टेम्परेचर बनाए रखना है, जिससे एनर्जी भी बचती है. इसलिए, आपको इसे बहुत ज्यादा पर सेट नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से बिजली का बिल कम आता है. ज्यादातर हीटर हीट सेटिंग्स के साथ आते हैं जो आपको अपनी हीटिंग जरूरतों के हिसाब से थर्मोस्टैट एडजस्ट करने की सुविधा देते हैं.

5. इस्तेमाल न होने पर बंद कर दें:

अगर हीटर का काम नहीं है तो उसे बंद कर दें. इससे किसी भी तरह का जोखिम नहीं रहेगा. साथ ही बिजली की बचत भी होगी. अगर आप पूरी रात हीटिंग चाहते हैं, तो हीटर को ऑटो शट ऑफ फंक्शन पर सेट करें.