How To Convert Your AC Into An Air Purifier: दीवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण चरम पर पहुंच गया है. ऐसे में क्या आप एयर प्यूरीफायर खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां तो रुक जाइए क्योंकि आपका पुराना AC ही कमरे की हवा शुद्ध कर सकता है.
HEPA या PM 2.5 फिल्टर वाला AC लगाएं
आज कल के कई मॉडर्न एसी HEPA या पीएम 2.5 फिल्टर के साथ आते हैं. इस तरह के एसी फिल्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और इन्हें इसी नाम के साथ बेचा जाता है. ये फिल्टर हवा में मौजूद धूल और धुएं के छोटे कणों को रोक लेते हैं. जैसे-जैसे ऐसी कमरे की हवा को खींचकर ठंडा करता है तो ये फिल्टर उस हवा को शुद्ध कर देते हैं. इस तरह आप अपने कमरे की हवा को 40-60% तक शुद्ध बना सकते हैं.
Hepa फिल्टर का इस्तेमाल
आज कल बाजार में अलग-अलग मॉडल के ऐसी के लिए Hepa फिल्टर मिल जाते हैं. जब आप अपने ऐसी में मौजूद एयर फिल्टर की जगह इसे लगा देते हैं तो आपका एसी एयर प्यूरीफायर का काम करने लगता है. दरअसल ऐसी कमरे के अंदर की हवा को बाहर फेंकता है, इस प्रोसेस में Hepa फिल्टर लगा देने से आपके कमरे में मौजूद प्रदूषण भी कम होने लगते हैं.
गीला कपड़ा
अगर आप एसी के एयर फिल्टर को साफ करके उसके साथ एक गीला सूती कपड़ा लगा दें तो एयर फिल्टर की क्षमता दोगुनी हो जाती है. अगर आप Hepa फिल्टर नहीं लगाना चाहते तो ये तरीका बेस्ट है.
कमरे को सील पैक कर चलाएं AC
अगर आप एसी के जरिए कमरे के प्रदूषण को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप कमरे को पूरी तरह से बंद करके एसी चलाएं. अगर आप कमरे में बाहर से हवा आने का जरिया छोड़ देंगे तो AC का एयर प्यूरीफायर भी प्रदूषण नहीं हटा पाएगा.