menu-icon
India Daily

आपके फोन को किसने लगाया है हाथ? पता करने के लिए करें ये काम

Smartphone Safety Tips: फोन को हमेशा सुरक्षित रखने के लिए आपको ऐप्स का सहारा लेना पड़ता है और आज भी हम एक ऐसी ही ऐप की जानकारी दे रहे हैं जो आपकी काफी मदद करेगी. एक ऐप के जरिए आप यह चेक कर पाएंगे कि आपके फोन को किसने छुआ है और उस पर क्या किया है.

India Daily Live
Smartphone Safety Tips
Courtesy: Canva

Smartphone Safety Tips: स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. हमारे फोन में हमारी सारी निजी जानकारी सेव रहती है. चाहें वो फोटो हों या वीडियो या फिर कोई जरूर डॉक्यूमेंट, फोन को आपका एक सीक्रेट लॉकर कहा जा सकता है. ऐसे में हमेशा एक डर लगा रहता है कि कहीं कोई हमारा फोन अनलॉक न कर ले क्योंकि कई लोगों की आदत होती है फोन में ताका-झांकी करने की. अगर आप इस तरह की परेशानियों से बचना चाहते हैं तो हम आपको एक ट्रिक बता रहे हैं जिसके जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि आखिर आपके फोन को हाथ किसने लगाया है. 

गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐप है जो इस काम में आपकी मदद करेगी. WTMP-Who touched my phone? ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यह ऐप आपको बता देगी कि आपके फोन को किसने और कब छुआ था. चलिए जानते हैं इस ऐप के बारे में. 

कैसे काम करती है ये ऐप:

कैसे होता है डाटा तैयार: 

इसके बाद जब भी आपके फोन को अनलॉक किया जाता है तो उस व्यक्ति की फोटो और टाइम यह ऐप दर्ज कर लेती हैं जिसने आपको फोन खोला है. यह फोन हमेशा दूसरे लोगों पर नजर बनाए रखती है. यहां से आपको यह भी पता चलेगा कि उस व्यक्ति ने कौन-कौन सी ऐप्स ओपन की हैं. यह डाटा ऐप में सेव हो जाता है.