iPhone 16 Pro Max Leaked Features: Apple अपने iPhone को दो अलग-अलग कैटेगरीज में बांटता है. इसमें एक प्रो सीरीज होती है तो दूसरी नॉन-प्रो सीरीज. जो मुख्य बदलाव किए जाते हैं वो ज्यादातर प्रो सीरीज में ही देखने को मिलते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखा जा सकता है. बता दें कि प्रो सीरीज में दो वेरिएंट होंगे. वहीं, मैक्स मॉनीकर वाला वेरिएंट Apple का सबसे बेस्ट फोन है जिसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन इसका एक्सपीरियंस दोगुना नहीं बल्कि तिगुना रहेगा.
बता दें कि Apple 10 सितंबर को अपनी iPhone 16 सीरीज को Glowit इवेंट में लॉन्च करेगा. इस फोन के लॉन्च की तारीख नजदीक ही है. इस सीरीज के फोन्स को लेकर काफी कुछ लीक्स सामने आ चुके हैं. iPhone 16 Pro Max के बारे में अब तक क्या-क्या डिटेल्स सामने आई हैं, ये हम आपको लॉन्च से पहले यहां बता रहे हैं.
यह अब तक का सबसे बड़ा iPhone होगा. Apple इस साल iPhone 16 Pro सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है और iPhone 16 Pro Max में कथित तौर पर iPhone 15 Pro Max के 6.7 इंच की तुलना में 6.9 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई होगी. इसमें LTPO (लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड) टेक्नोलॉजी के साथ बेहतर OLED (ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड) पैनल का इस्तेमाल करने की उम्मीद की जा रही है. इसका रिफ्रेश रेट वेरिएबल होगा. इसके बेजल्स पतले होने की उम्मीद है.
iPhone 16 Pro Max, iPhone 16 Pro में स्पीड-बिन्ड A18 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें एडवांस CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) और GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) दी जाएगी जिसके साथ फोन की परफॉर्मेंस कमाल की रहेगी.
iPhone 16 Pro Max में ग्लास-मेटल सैंडविच डिजाइन दिया जा सकता है जिसमें टाइटेनियम से बना फ्रें होगा. इसमें शाइनी फ्रेम दिए जाने की बात कही गई है. इसे टाइटेनियम या रोज गोल्ड समेत कई कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है.
iPhone 16 Pro Max में कैमरा अपग्रेड दिया जा सकता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम वाला 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है.
iPhone 16 Pro Max में एक नया और बेहतर एक्शन बटन दिया जा सकता है. इसमें एक नया कैप्चर बटन भी शामिल है, जिससे इस डेडिकेटेड बटन का इस्तेमाल कर फोटो और वीडियो कैप्चर करना आसान हो जाएगा.
इसमें 256GB स्टोरेज होगी और रिपोर्ट के अनुसार इसके 2TB स्टोरेज तक जाने की उम्मीद है.
इसमें बड़े डिस्प्ले के साथ एक बड़ी बैटरी भी दी गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में 4676 mAh की बैटरी दी जा सकती है जो iPhone 15 Pro Max की बैटरी से 5% बड़ी है.
Qualcomm के नए नेटवर्क मॉडेम की बदौलत, iPhone 16 Pro Max वाई-फाई 7 नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा. इस नेटवर्क के साथ आने वाला पहला आईफोन होगा. इसमें ब्लूटूथ 5.4 दिया जा सकता है. इसमें बेहतर डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ बेहतर 5G नेटवर्किंग कैपेबिलिटी दी जाने की उम्मीद है.
इस फोन में Apple इंटेलिजेंस दिया जा सकता है. इससे फोन में एआई कैपेबिलिटी मिलेंगी.