Vi Fancy Number: Vi Choice Number एक स्पेशल और पर्नसल फोन नंबर है, जो वोडाफोन आइडिया द्वारा भारत में पेश किया गया है. यह एक ऐसा VIP सिम कार्ड नंबर है, जिसे याद रखना आसान होता है. इन्हें खरीदने के लिए आपको कुछ शुल्क भी देना होता है. अगर आप अपने लिए ऐसा फोन नंबर लेना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ इसके लिए कैसे अप्लाई करें, इसका तरीका बता रहे हैं.
यह जरूरी नहीं कि हर वीआईपी नंबर महंगा ही या उसके लिए पैसे देने पड़े. आप कैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन Vi फैंसी नंबर खरीद सकते हैं, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. यहां आपको हम स्टेप बाय स्टेप तरीका बता रहे हैं.
Vi न्यू कनेक्शन पेज पर जाएं. यहां से आप फैन्सी नंबर बुक कर पाएंगे.
फिर प्रीपेड/पोस्टपेड बॉक्स में से किसी एक को चेक करें.
अपने वर्तमान मोबाइल नंबर और पिन कोड डालें. यह किसी और ऑपरेटर का भी हो सकता है.
अपना पसंदीदा VIP नंबर दर्ज करें. आपको कम से कम 3 अंकों का एक स्ट्रिंग डालना होगा जो आप अपने नंबर में चाहते हैं. उदाहरण के लिए, अगर 1994 डालते हैं तो आपको जो भी नंबर सुझाए जाएंगे उसमें ये 4 नंबर जरूर होंगे.
अब आपको एड्रेस डालना होगा जहां आप सिम डिलीवरी चाहते हैं.
अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा, उसे एंटर करें.
अगर नंबर पेड होगा तो आपको पेमेंट करना होगा.
इतना करने पर, आपको जल्द ही आपका नया नंबर मिल जाएगा.
सबसे पहले, नजदीकी Vi स्टोर पर जाएं.
फिर ग्राहक प्रतिनिधि से Vi VIP नंबर दिखाने के लिए कहें.
अब आपको जो VIP या फैन्सी नंबर की लिस्ट दी जाएगी, उसमें से एक चुनना होगा.
KYC प्रोसेस के लिए डॉक्यूमेंट जमा करें.
इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा.
इसके बाद सिम कार्ड ले लें और अपनी पसंद का रिचार्ज प्लान चुनें.
2 से 3 दिनों के अंदर आपकी सिम एक्टिव हो जाएगी और आप अपने नए नंबर का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. आपके फोन पर नया नेटवर्क स्टेटस दिखाई देगा.