Clean Mobile Charging Port: हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज हमेशा हमारे साथ रहते हैं. फिर चाहें वो हाथ में हो या फिर लैपटॉप बैग में. मोबाइल और लैपटॉप की बात करें तो इन्हें लेकर हमेशा ट्रैवल करना पड़ता है जिससे इनके पोर्ट्स में गंदगी, धूल आदि जम जाता है. समय के साथ यह पोर्ट्स को ब्लॉक करने लगता है जिससे चार्जिंग में दिक्कत आ जाती है. ऐसे में आपको इन्हें समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए.
चार्जिंग पोर्ट्स को साफ करने के लिए आपको टूथपिक. कॉटन बॉल या स्वैब, रबिंग अल्कोहल (ऑप्शनल), कंप्रेस्ड एयर कैन की जरूरत होगी. हम आपको फोन और लैपटॉप दोनों का ही तरीका बता रहे हैं. यह कैसे करना चलिए जानते हैं.
सबसे पहले तो अपने फोन को ऑफ कर दें.
कॉटन बॉल से कॉटन का एक छोटा-सा हिस्सा निकालें और इसे टूथपिक के चारों ओर लपेट दें. अगर कॉटन स्वैब हो तो इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके बाद कॉटन स्वैब या टूथपिक की नोक को चार्जिंग पोर्ट में डालें. इसे धीरे-धीरे घुमाकर अच्छी तरह साफ करें. कोनों से भी धूल हटाएं.
फिर कंप्रेस्ड एयर कैन का इस्तेमाल करके चार्जिंग पोर्ट की बची हुई धूल हटाएं.
अगर पोर्ट में ज्यादा गंदगी हो तो कॉटन स्वैब को रबिंग अल्कोहल में हल्का डुबो सकते हैं. लेकिन बहुत ज्यादा अल्कोहल का इस्तेमाल न करें.
सबसे पहले तो अपने लैपटॉप को ऑफ कर दें.
DC पावर पोर्ट के अंदर चेक करने के लिए टॉर्च का इस्तेमाल करें.
कॉटन बॉल से कॉटन का एक छोटा-सा हिस्सा निकालें और इसे टूथपिक के चारों ओर लपेट दें. अगर कॉटन स्वैब हो तो इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके बाद कॉटन स्वैब या टूथपिक की नोक को चार्जिंग पोर्ट में डालें. इसे धीरे-धीरे घुमाकर अच्छी तरह साफ करें. कोनों से भी धूल हटाएं.
अगर आपके लैपटॉप के DC पावर पोर्ट में सेंट्रल पिन है, तो ज्यादा सावधान रहना होगा. यह आसानी से खराब हो जाता है. इसलिए साफ करते हुए सावधान रहें.