menu-icon
India Daily

Haier S90 QLED TV Launch: घर को सिनेमाहॉल बना देगा Haier का 100 इंच स्क्रीन वाला टीवी, कीमत 3 लाख रुपये से भी ज्यादा

Haier S90 QLED TV Launch: हायर अप्लायंसेज इंडिया ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो होम एंटरटेनमेंट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा. इस कंपनी ने 100 इंच का टीवी लॉन्च किया है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Haier S90 QLED TV Launch
Courtesy: Haier

Haier S90 QLED TV Launch: हायर अप्लायंसेज इंडिया ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो होम एंटरटेनमेंट को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा. इस कंपनी ने 100 इंच का टीवी लॉन्च किया है. यह S90 सीरीज का QLED टीवी है. यह हाई क्वालिटी कंटेंट एक्सपीरियंस देता है. साथ ही इस टीवी के साथ गेम्स, फिल्में, गेमिंग का मजा दोगुना हो जाएगा. 

Haier S90 QLED TV की कीमत: इस टीवी की कीमत 3,22,990 रुपये है. इसे  स्टोर्स और ऑनलाइन मार्केट में उपलब्ध करा दिया गया है. हायर इस प्रोडक्ट की खरीद पर तीन साल की वारंटी दे रहा है. 

क्या है इस टीवी की खासियत: 

हायर 100S90 QLED टीवी में बड़ी स्क्रीन है जो वाइब्रेंट कलर्स और क्लैरिटी देता है. इसका एडवांस AI अल्ट्रा सेंस प्रोसेसर यह सुनिश्चित करता है कि फोटो को बेहतर बनाया जाएगा. इसमें KEF का प्रीमियम साउंड, 2.1 चैनल स्पीकर सिस्टम और डॉल्बी एटमॉस तकनीक भी शामिल है, जो सिनेमा जैसी ऑडियो की सुविधा देता है. इसमें Google TV भी शामिल है, जिससे स्ट्रीमिंग सर्विसेज, लाइव टीवी और अन्य स्मार्ट फंक्शन की सुविधा मिलती है. 

इस टीवी की एक खासियत इसका स्लीक डिजाइन है. इसमें लगभग बेजल-लेस स्क्रीन है, जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 98% है, जो एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है. इसमें डॉल्बी विजन आईक्यू भी है, जो कमरे की रोशनी के आधार पर पिक्चर सेटिंग्स को अपने आप एडजस्ट करता है, जिससे दिन और रात में एक जैसा विजुअल मिलता है.

गेमिंग के शौकीनों के लिए, 100S90 QLED टीवी में AI-पावर्ड गेम मोड दिया गया है. यह मोड स्मूथ मोशन और फास्ट रिस्पॉन्स टाइम देता है. इसमें 240Hz रिफ्रेश रेट, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) कम से कम लैग करेगा. इसके अलावा, AMD FreeSync प्रीमियम प्रो बिना किसी रुकावट के विजुअल और कम लेटेंसी सुनिश्चित करता है.

इसमें TÜV लो ब्लू लाइट और आई कम्फर्ट+ जैसे फीचर दिए गए हैं. इसमें हायर के हाईस्मार्ट इकोसिस्टम के जरिए स्मार्ट होम कंट्रोल फंक्शन भी शामिल हैं.