OnePlus 15 Showcase: वनप्लस 15 को भारतीय मार्केट में अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इसे शोकेस किया गया है. इस हैंडसेट को शुक्रवार को भारत में स्नैपड्रैगन समिट ग्लोबल हाइलाइट्स मीट में शोकेस किया गया है. वनप्लस इंडिया के सीईओ रॉबिन लियू ने इसकी पहली झलक दिखाई.
इससे फोन के डिजाइन को लेकर कुछ चर्चाएं तो खत्म हो सकती हैं. यह नए डिजाइन के साथ आएगा. यह काफी हद तक वनप्लस 13एस से मिलता-जुलता है. वैसे तो ऐसा कई बार हुआ है, जब वनप्लस 15 को देखा गया है. लेकिन यह स्मार्टफोन का पहला ऑफिशियल लुक है.
इस फोन को व्हाइट कलर में दिखाया गया है. इसका बैक पैनल वनप्लस 13एस की तरह दिख रहा है. वहीं, लेफ्ट साइड एक रेक्टेंगुलर डेको दिया गया है. हालांकि, वनप्लस इंडिया के सीईओ ने हैंडसेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
वनप्लस ने पुष्टि कर बताया है कि उसका अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 प्रोसेसर से लैस होगा. यह क्वालकॉम का नया फ्लैगशिप मोबाइल चिपसेट है, जिसे TSMC की 3nm (N3P) प्रोसेस का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है. इसमें 64 बिट आर्किटेक्चर है, जिसके लिए दावा किया गया है कि यह लास्ट जनरेशन की तुलना में 20% बेहतर परफॉर्मेंस देगा.
वनप्लस 15 उन फोन्स में से एक होगा जो स्नैपड्रैगन 8 एलीट जनरेशन 5 के साथ आएगा, Xiaomi 17 सीरीज, Honor Magic 8 सीरीज और Realme GT 8 Pro जैसे अन्य हैंडसेट्स के साथ स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 चिपसेट से लैस होने वाले पहले डिवाइसों में से एक होगा.
इसके अलावा, वनप्लस 15 में 165Hz डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह गेमिंग के दौरान हाई फ्रेम दर की अनुमति देगा, जिसमें कुछ गेम 165 फ्रेम प्रति सेकंड (fps) पर चलेंगे. इसके अलावा, यह एंड्रॉइड 16 पर काम करेगा.