menu-icon
India Daily

कल खत्म होने वाली है Flipkart Republic Day Sale, फटाफट लपक लें आईफोन के ये धाकड़ ऑफर्स

Flipkart Republic Day Sale: फ्लिपकार्ट की सेल खत्म होने वाली है और यहां कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 16 69,999 रुपये, iPhone 13 43,499 रुपये और Samsung Galaxy S24 57,398 रुपये में उपलब्ध है. सेल खत्म होने से पहले इन शानदार डील्स का फायदा उठा सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Flipkart Republic Day Sale
Courtesy: Apple

Flipkart Republic Day Sale: ई-कॉमर्स वेबसाइट पर गणतंत्र दिवस सेल चल रही है जो 19 जनवरी तक लाइव रहेगी. इश दौरान iPhone 16, iPhone 13, Samsung Galaxy S24, OnePlus 12 जैसे कई लोकप्रिय स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा जिसके बाद इनकी कीमत काफी कम हो जाती है. अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑफिस के बारे में बता रहे हैं जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं और आपकी बच करा सकते हैं. 

इस सेल के दौरान, Flipkart iPhone 16 सीरीज पर 12,000 रुपये तक की छूट दे रहा है. iPhone 16 को 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो कि 79,999 रुपये की लॉन्च कीमत से 9,901 रुपये की छूट है. इसी तरह iPhone 16 Plus 79,999 रुपये में उपलब्ध है, जो 89,900 रुपये से 9,901 रुपये सस्ता है. iPhone 16 Pro पर 7,000 रुपये की छूट दी जा रही है, और इसकी कीमत 1,12,900 रुपये हो गई है, जबकि iPhone 16 Pro Max 1,37,900 रुपये में बिक रहा है, जो 1,44,900 रुपये से 7,000 रुपये सस्ता है. इन सभी कीमतों पर बेस स्टोरेज मॉडल उपलब्ध हैं.

iPhone 13 पर भारी डिस्काउंट: 

iPhone 13 को 43,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जो एक बहुत अच्छा ऑफर है. Samsung Galaxy S24 की कीमत 57,398 रुपये है, और Galaxy S24+ 59,999 रुपये में बिक रहा है. OnePlus 12 का 256GB स्टोरेज मॉडल 55,889 रुपये में उपलब्ध है.

अगर आप मिड-रेंज स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, तो iQOO Neo 9 Pro 35,780 रुपये में मिल रहा है, जबकि Motorola Moto Edge 50 Pro 27,999 रुपये में बिक रहा है. Moto G85 भी 16,999 रुपये में उपलब्ध है. इस सेल में कई और स्मार्टफोन पर अच्छे डिस्काउंट्स हैं, जिन्हें आप Flipkart पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह सेल 19 जनवरी तक ही चलने वाली है, इसलिए अगर आप नए स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका है.