menu-icon
India Daily

30 लाख रुपये है इस स्मार्ट टीवी की कीमत, ऐसा भी क्या है खास? जानें

TCL X955 Max QD Mini LED 4K TV को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसक कीमत 30 लाख रुपये है. इसमें 115 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसकी खासियतें क्या हैं, चलिए जानते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
TCL X955 Max QD-Mini LED 4K TV

TCL X955 Max QD-Mini LED 4K TV भारत में लॉन्च हो गया है. इसे CES 2025 के तहत पेश किया गया है. इसमें 115 इंच की बड़ी स्क्रीन है जिसे दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन बताई जा रही है. कंपनी के अनुसार, यह नया टीवी एक्यूरेट कलर की सुविधा देता है. यह गूगल टीवी पर काम करता है. इसमें बेहतर प्रोडक्टिविटी के लिए गेम मास्टर तकनीक, फ्री सिंक प्रीमियम प्रो और मल्टी-व्यू 2.0 जैसी सुविधाएं दी गई हैं. 

भारत में कीमत: TCL के इस स्मार्ट टीवी की कीमत 29,99,990 रुपये से शुरू होती है. यह रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, अमेजन, फ्लिपकार्ट और अन्य ऑफलाइन ब्रांड और रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है. इस पर लिमिटेड समय के लिए प्री-बुकिंग ऑफर दिया गया है. शुरुआती बायर्स को TCL X955 Max QD-Mini LED 4K TV की खरीद पर 75 इंच का QLED TV फ्री मिलेगा.

TCL X955 Max QD-Mini LED 4K TV की खासियतें: 

इसमें 115 इंच का  (3840×2160 पिक्सल) का बड़ा 4K अल्ट्रा HD डिस्प्ले है और यह HDR10+ और TÜV रीनलैंड के ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसमें ड्यूल लाइन गेट तकनीक के जरिए 144Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट और 240Hz तक का सपोर्ट मौजूद है. यह AiPQ प्रो प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें AI कंट्रास्ट जैसे फीचर हैं जो ब्राइट और डार्क डिटेल को अपने आप क्लियर कर देते हैं, डायनेमिक कलर कैलिब्रेशन और स्किन टोन प्रोटेक्शन के लिए AI कलर और पिक्सल-लेवल इमेज ऑप्टिमाइजेशन देने के लिए AI सीन दिया गया है. 

गेमर्स को ध्यान में रखते हुए, TCL ने अपने टीवी को गेम मास्टर तकनीक, ऑटो लो लेटेंसी मोड, रियल-टाइम गेम स्टैट्स के लिए गेम बार और टियर-फ्री विजुअल के लिए फ्री सिंक प्रीमियम प्रो उपलब्ध कराया है. इस बीच, मल्टी-व्यू 2.0 Apple डिवाइस के साथ कनेक्टिविटी के लिए HomeKit और Airplay2 के सपोर्ट के साथ आता है. 

ऑडियो के लिए, इसमें 12 स्पीकर और 120W रेटेड आउटपुट वाला Onkyo 6.2.2 Hi-Fi सिस्टम है. यह अप-फायरिंग स्पीकर और लेफ्ट-राइट सराउंड साउंड का इस्तेमाल करके सराउंड साउंड की सुविधा देता है. कनेक्टिविटी के मामले में, यह टीवी ब्लूटूथ 5.2 और वाई-फाई 6 को सपोर्ट करता है. इसमें दो HDMI 2.1 पोर्ट और दो HDMI 2.0 पोर्ट हैं.