menu-icon
India Daily

लूट लो! 55 इंच स्मार्ट टीवी पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, Flipkart सेल का आखिरी दिन

फ्लिपकार्ट पर कुछ ही दिन पहले बिग बचत डेज सेल आयोजित की गई थी जिसका आज आखिरी दिन है. यहां से मोटोरोला को 73 फीसद के फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
55 inch Motorola Smart TV

Flipkart पर Big Bachat Days सेल का आयोजन किया गया है. आज इस सेल का आखिरी दिन है. सेल को खत्म होने में अभी भी कुछ समय बाकी है. ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई नया प्रोडक्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है. यहां से आप 55 इंच के टीवी को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. Motorola EnvisionX QLED Ultra HD टीवी पर 73 फीसद का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ ही कुछ और ऑफर्स भी दिए जा रहे है. चलिए जानते हैं ऑफर्स और डील्स के बारे में. 

Motorola EnvisionX QLED Ultra HD टीवी की कीमत और ऑफर्स:

इसकी MRP 1,19,980 रुपये है लेकिन इसे 73 फीसद डिस्काउंट के साथ 31,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. बैंक ऑफर्स की बात करें तो HDFC, Axis, Citi, ICICI और SBI कार्ड्स से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये तक का ऑफ दिया जाएगा. वैसे तो एक्सचेंज ऑफर बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन फिर भी अगर आप अपना पुराना टीवी एक्सचेंज करना चाहते हैं तो 1,800 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा. 

55 inch Motorola Smart TV
55 inch Motorola Smart TV

Motorola EnvisionX QLED Ultra HD टीवी के फीचर्स:
इसमें 55 इंच की स्क्रीन दी गई है. यह अल्ट्रा-एचडी (4K) रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है. इसके साथ कुछ सपोर्टेड ऐप्स दी गई हैं जिसमें Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube शामिल हैं. यह गूगल टीवी पर काम करता है. इसका साउंड आउटपुट 20 वॉट का है. वहीं, रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है. 

इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है. इसके साथ डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमस सपोर्ट दिया गया है. इसमें मल्टी कनेक्शन सपोर्ट दिया गया है. साथ ही बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और वॉयस अस्सिटेंट दिया गया है. इसमें मीडियाटेक प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसके साथ ही 6 पिक्चर मोड्स दिए गए हैं.