menu-icon
India Daily

Father’s Day 2025 Gifting Guide: इस फादर्स डे अपने पिता को दें कुछ ऐसा, जो उन्हें बना दें हाईटेक

Father’s Day 2025 Gifting Guide: इस फादर्स डे पर उस व्यक्ति को स्पेशल फील कराएं जिसने आपको बाइक चलाना, टूटी हुई चीजों को ठीक करना और जीवन का सामना मजबूती से करना सिखाया है. यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं जो इस फादर्स डे आप अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Father’s Day 2025 Gifting Guide

Father’s Day 2025 Gifting Guide: इस फादर्स डे पर उस व्यक्ति को स्पेशल फील कराएं जिसने आपको बाइक चलाना, टूटी हुई चीजों को ठीक करना और जीवन का सामना मजबूती से करना सिखाया है. हो सकता है कि वह कभी ज्यादा कुछ न मांगे, लेकिन वह हर चीज के हकदार हैं, फिर चाहे वह लेटेस्ट तकनीक ही क्यों न हो. स्मार्ट वियरेबल से लेकर पावरफुल ऑडियो और AI स्मार्टफोन तक, यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं जो इस फादर्स डे आप अपने पिता को गिफ्ट कर सकते हैं.

टेक्नो पोवा कर्व 5जी: इसकी कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है. यह 5जी शोस्टॉपर है. अल्ट्रा-स्लिम 7.45 मिमी प्रोफाइल के साथ, TECNO POVA Curve 5G भारत के सबसे पतले कर्व्ड स्मार्टफोन में से एक है. इसमें 5500 एमएएच की बैटरी दी गई है. इसका डिजाइन बेहद ही शानदार है जो प्रीमियम स्टाइल देता है. 

सोनी WH-CH720N वायरलेस नॉइज-कैंसलिंग हेडफोन: इसकी कीमत 9,990 रुपये है. ये सोनी के सबसे हल्के वायरलेस नॉइज-कैंसलिंग हेडबैंड हैं, जिनका वजन सिर्फ 192 ग्राम है. यह इंटीग्रेटेड प्रोसेसर V1 के साथ आता है. ये इमर्सिव लिसनिंग के लिए नेक्स्ट-लेवल नॉइज कैंसलिंग की सुविधा देते हैं. 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ और क्विक चार्ज फीचर (3 मिनट की चार्जिंग 1 घंटे का प्लेबैक देती है) के साथ, ये हेडफोन बेहद ही पावरफुल हैं. इसमें मल्टी-प्वाइंट ब्लूटूथ कनेक्शन, अडैप्टिव साउंड कंट्रोल और क्रिस्टल-क्लियर कॉल के लिए फीचर्स दिए गए हैं.

फिलिप्स ट्विन ट्रिम ब्लेड्स 13-इन-1 ट्रिमर: इसकी कीमत 3,200 रुपये है. फिलिप्स के ऑल-इन-वन ग्रूमिंग सॉल्यूशन के साथ ग्रूमिंग गेम को अपग्रेड करें. इस 13-इन-1 किट में बियर्डसेंस तकनीक है जो मोटी या घनी दाढ़ी के लिए पावर को अपने आप एडजस्ट करती है. एक बार चार्ज करने पर 120 मिनट तक चलता है और 5 मिनट का क्विक चार्ज सुबह की भागदौड़ के लिए परफेक्ट है. 

Alexa के साथ Amazon Echo Dot (5th Gen): इसकी कीमत 5,499 रुपये है. यह अमेजन म्यूजिक, स्पॉटिफाई या एप्पल म्यूजिक जैसे ऐप से म्यूडिक स्ट्रीम करने के लिए एकदम सही है. सिर्फ एक स्पीकर से ज्यादा, यह Alexa-कंपेटिबल स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल करता है. बिल्ट-इन मोशन और टेम्प्रेचर सेंसर लाइट या एसी चालू करने जैसी काम इनके लिए आसानी से हो जाते हैं. 

नॉइज प्रो 6 मैक्स स्मार्ट वॉच: इसकी कीमत 7,999 रुपये है. इसमें EN 2 प्रोसेसर है जो वॉच को स्मूदली चलाने में मदद करती है. एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के साथ कंपेटिबल है. साथ ही बिल्ट-इन जीपीएस, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक्टिविटी ट्रैकिंग, अलार्म और स्मार्ट नोटिफिकेशन जैसे जरूरी फीचर्स से भी लैस है.