Portable Air Cooler Under 1000: गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे लोग काफी परेशान हो चुके हैं. दिल्ली में तो 52 डिग्री तक पारा जाने की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को परेशान न होकर ठंडी हवा का इंतजाम करना चाहिए. अब आपको लगेगा कि ठंडी हवा को एसी से मिलती है. लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि एक और ऐसा ऑप्शन है जिससे आप ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं.
अब एसी हर किसी के बजट में नहीं आता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे पोर्टेबल एयर कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 1,000 रुपये से कम है. इन्हें अमेजन से खरीदा जा सकेगा.
Portable Mini Air Cooler, Personal USB Desktop Fan: इसे 1,599 रुपये के बजाय 63% डिस्काउंट के साथ 599 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह एक पोर्टेबल मिनी एयर कूलर है जो ठंडी हवा दे सकता है. इसे पर्सनल डेस्कटॉप फैन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें 3 स्पीड और 3 टाइमर सेंटिंग हैं. साथ ही 360 डिग्री एडजस्टमेंट की सुविधा भी दी गई है. इसमें मिस्टिंग फंक्शन भी मौजूद है.
Portable Air Cooler Fan with Misting Function: इसे 1,999 रुपये के बजाय 73% डिस्काउंट के साथ 544 रुपये में खरीदा जा सकेगा. बेहतर कूलिंग के लिए वॉटर फंक्शन दिया गया है जो कूलिंग सिस्टम को बेहतर बनाता है. इसमें मल्टी-फंक्शन डिजाइन है जो कई मोड्स में फैन को चलाने की अनुमति देता है. इसका डिजाइन बेहद ही पोर्टेबल है जिससे इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है. इसमें 3 स्पीड सेटिंग और 3 घंटे तक के टाइमर की सुविधा मौजूद है.
MiNi aIr cOoLeR MiSt fAn pOrTaBlE HuMiDiFiEr CoOlEr fOr hOmE: इसे 2,499 रुपये के बजाय 80% डिस्काउंट के साथ 498 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह मिनी एयर कूलर मिस्ट फैन है जो काफी पोर्टेबल है. यह ह्यूमिडिफायर कूलर घर के लिए 3 स्पीड मोड के साथ पानी स्प्रे करता है. इसमें 7 कलर एलईडी और टाइमर, यूएसबी पर्सनल कूलर डेस्क फैन कूलर ह्यूमिडिफायर भी मौजूद हैं.