नई दिल्ली: टेक अरबपति एलन मस्क और कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजम के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है.
न्यूजम द्वारा पोस्ट किए गए एक व्यंग्यात्मक वीडियो और उनकी प्रेस टीम की कटाक्षपूर्ण टिप्पणी ने मस्क को भड़का दिया, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने परिवार और विचारों पर स्पष्टीकरण दिया. यह टकराव उस लंबे राजनीतिक मतभेद का हिस्सा है, जो दोनों के बीच टेक नीतियों, LGBTQ+ अधिकारों और सामाजिक मुद्दों को लेकर बना हुआ है.
एक वीडियो में गेविन न्यूजम ने ट्रांसजेंडर बच्चों के लिए अपने समर्थन की बात कही, जिस पर उनकी प्रेस टीम ने मस्क पर कटाक्ष करते हुए लिखा- 'आपकी बेटी आपसे नफरत करती है.' मस्क ने इसे गलत बताते हुए कहा कि न्यूजम उनकी ट्रांसजेंडर संतान विवियन का जिक्र कर रहे हैं, जो 'वोक माइंड वायरस' के असर में है.
मस्क ने पोस्ट में लिखा कि विवियन मानसिक संघर्ष से गुजर रही है, जबकि उनकी अन्य बेटियां-अज्यूर, एसा (Y) और अर्केडिया उनसे बहुत प्यार करती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि न्यूजम जिस विचारधारा को बढ़ावा देते हैं, वही बच्चों को मानसिक रूप से प्रभावित कर रही है.
न्यूजम और मस्क के बीच वर्षों से तनाव रहा है. कैलिफोर्निया की टेक नीतियां, कोविड-19 के दौरान प्रतिबंधों को लेकर मतभेद, और LGBTQ+ मुद्दों पर दोनों की राय अक्सर एक-दूसरे के विपरीत रही है. यह विवाद उसी खींचतान का नया अध्याय है.
विवियन, मस्क और लेखिका जस्टीन विल्सन की संतान हैं. जन्म के समय नाम जेवियर था, लेकिन 2020 में उन्होंने स्वयं को ट्रांसजेंडर बताते हुए अपनी पहचान बदली. उन्होंने मस्क से रिश्ता तोड़ते हुए कहा कि वह उनसे दूरी बनाए रखना चाहती हैं. विवियन ने यहां तक कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता कि उनके कितने भाई–बहन हैं.
इस विवाद ने अमेरिका में फिर से 'वोक माइंड वायरस' बनाम 'जेंडर-एफर्मिंग केयर' की बहस को हवा दी है. एक ओर मस्क इस विचारधारा को बच्चों के लिए हानिकारक बताते हैं, वहीं न्यूजम इसे अधिकारों की सुरक्षा कहते हैं. दोनों की बहस ने सोशल मीडिया पर बड़ी राजनीतिक चर्चा छेड़ दी है.