नई दिल्ली: 2025 को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. 2026 आने वाला है और नए साल में नई टेक्नोलॉजी देखेंगे. इस साल की बात करें तो हमने कई ऐसे अनोखे गैजेट देखें हैं,जो बेहद ही पावरफुल हैं. कुछ ऐसे आइडिया भी देखे, जो शायद हमन नहीं सोचे थे. यह साल स्मार्ट, क्रिएटिव और प्रैक्टिकल प्रोडक्ट्स से भरा रहा, जिन्होंने रोजाना टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने का हमारा तरीका बदल दिया.
हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस से लेकर सुपर-स्लिम स्मार्टफोन तक, इन डिवाइसेज ने दुनिया में तहलका मचा दिया है. इस साल कई रोमांचक इनोवेशन हुए. घर में मदद करने वाले अप्लायंसेज से एआई पावर्ड ग्लास तक, यहां हम आपको कुछ ऐसी डिवाइसेज के बारे में बता रहे हैं, जो हमारी जिंदगी का नॉर्मल हिस्सा बन गए हैं या फिर बन सकते हैं.
यह एक खास डिवाइस है. इसमें दो चीजें दी गई हैं, जिसमें कंसोल-स्टाइल गेमिंग और PC-लेवल फ्रीडम मौजूद हैं. यह विंडोज 11 के साथ आता है. यह एक Xbox इंटरफेस चलाता है, जिसका मतलब है कि यह कंसोल जैसा आसान लगता है, लेकिन PC जैसा खुलता है. हैंडहेल्ड गेमिंग डिवाइस में यह बैलेंस बहुत कम देखने को मिलता है. अभी तक कोई भी दूसरा विंडोज हैंडहेल्ड नहीं है, जो इस तरह का कम्प्लीट एक्सबॉक्स स्टाइल एक्सपीरियंस दे.
iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge बेहद ही थिन फ्लैगशिप फोन है. ये स्लिम होने के साथ-साथ बेहद पावरफुल बनाए गए हैं. iPhone Air की बात करें तो इसकी मोटाई 5.6mm है. वहीं, Galaxy S25 Edge की मोटाई 5.8mm है. iPhone Air में 6.5 इंच का ब्राइट OLED डिस्प्ले है. वहीं, Samsung एडवांस्ड कलर और ब्राइटनेस फीचर्स के साथ 6.7 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन दी गई है.
ANC के साथ Apple के AirPods 4 पेश किए गए हैं. ये पहले ओपन-ईयर ईयरबड हैं. आमतौर पर एएनसी ईयर टिप्स की जरूरत होती है जो कान को सील कर देता है. हालांकि, इसमें एप्पल ने एडवांस्ड माइक्रोफोन, स्मार्ट सॉफ्टवेयर और H2 चिप का इस्तेमाल करता है जिससे ईयर कैनाल को ब्लॉक किए बिना नॉइज कम हो सके. ये आपको अडैप्टिव ऑडियो और ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे फीचर्स देता है.
यह एक छोटा, स्मार्ट बेडसाइड साथी है, जिसमें एक स्पीकर और एक गोल डिस्प्ले का कॉम्बिनेशन दिया गया है. यह समय, मौसम और म्यूजिक कंट्रोल दिखाता है. इसके साथ ही आप अलार्म, रिमाइंडर और स्मार्ट होम कंट्रोल के लिए एलेक्सा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी राउंड स्क्रीन काफी क्लासी लुक देता है. यह कॉम्पैक्ट है, जिससे यह छोटी जगहों पर रखने के लिए सही रहेगा.
रे-बैन मेटा ग्लासेस 2025 के सबसे अनोखे गैजेट्स में से एक हैं. ये नॉर्मल आईवियर जैसा ही है, लेकिन इसमें पावरफुल एआई फीचर्स दिए गए हैं. इस गैजेट से एआई चीजों की पहचान की जा सकती है, सवालों के जवाब मिल सकते हैं, सजेशन मिल सकते हैं, आदि. सिर्फ यही नहीं, ये कई म्यूजिक ऐप्स को सपोर्ट भी करते हैं. इसके अलावा हाई-क्वालिटी 3K वीडियो रिकॉर्ड भी कर सकते हैं.