menu-icon
India Daily

127000 नंबर से आपके पास भी आ रहे हैं मैसेज? घबराइए मत, यहां जानें आखिर क्या है ये

जियो, एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल यूजर्स को कुछ ही समय में 127000 नंबर से खास टेक्स्ट मैसेज मिलना शुरू हो जाएगा. चलिए जानते हैं, यह क्या होगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
SMS Notification India Daily Live
Courtesy: Grok AI

नई दिल्ली: अगर आप Jio, Airtel, Vodafone Idea या BSNL कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. इन कंपनियों के नंबर पर आपको 127000 नंबर से खास टेक्स्ट मैसेज मिलना शुरू हो जाएगा. ये मैसेज टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एक ज्वाइंट टेस्ट प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इसे डिजिटल कंसेंट एक्विजिशन (DCA) पायलट कहा जाता है.

इसका लक्ष्य प्रमोशनल मैसेज के लिए आपकी सभी परमीशन को एक डिजिटल सिस्टम में ले आना है. यह मैसेज बैंक के विज्ञापन होते हैं. इससे आपके लिए इस तरह के मैसेज को कंट्रोल पाना आसान हो जाएगा. 

इस नियम से कौन-सी समस्या सॉल्व हो जाएगी:

2018 के रेगुलेशन, जो कि अभी मौजूदा नियम भी है, आपको पहले से ही प्रमोशनल कॉल और मैसेज को ब्लॉक या अलाउ करने की अनुमति देता है. बिजनेस को आपकी परमिशन का एक डिजिटल कंसेंट रजिस्ट्री रखना होता है. वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बैंक के लिए प्रमोशनल मैसेज के लिए पेपर फॉर्म पर भी परमिशन दी थी. अगर आप इस तरह के मैसेज को रोकना चाहते हैं तो उस परमिशन को कैंसिल करना मुश्किल हो जाता है. 

बस इसी समस्या को ठीक करने के लिए TRAI और RBI एक टेस्ट कर रहे हैं. यहां बैंक इन पेपर परमिशन को एक ऑनलाइन पोर्ट पर अपलोड करते हैं. इसी पोर्टल से यूजर्स इस परमिशन को स्टॉप कर सकते हैं, अगर वो इस मैसेज को अपने फोन पर देखना नहीं चाहते हैं. 

127000 SMS में क्या है?

इस मैसेज में दो चीजें होंगी, जिसमें एक स्टैंडर्ड अलर्ट मैसेज और एक सिक्योर्ड लिंक शामिल है. इस लिंक पर क्लिक कर आप एक ऑफिशियल वेबपेज पर पहुंच जाएंगे. इसे कंसेंट मैनेजमेंट पेज कहा जाता है.

  • यहां पर आप वो सभी परमिशन रिकॉर्ड देख पाएंगे, जो आपके बैंक ने रिकॉर्ड की हैं. 

  • आपको यह सेलेक्ट करना है कि क्या आप उन परमिशन में से किसी को रखना चाहते हैं या फिर रिवोक करना चाहते हैं. 

  • बैंकों ने जितनी भी परमिशन रिकॉर्ड की हैं, वो सभी यहां दिखाई देंगी. 

इन बातों का रखना होगा बेहद ख्याल:

  • अगर इन परमिशन के साथ आप कुछ नहीं करना चाहते हैं, तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है. 

  • ध्यान रखें कि आपसे किसी भी तरह की कोई पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी नहीं मांगी जाएगी. आपको केवल 127000 नंबर से मिले SMS पर ही कार्रवाई करनी है.

  • अगर आपको यह SMS नहीं मिलता है, तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. यह अभी सिर्फ एक छोटा सा टेस्ट प्रोजेक्ट है. यह पूरा सिस्टम बाद में रोल आउट किया जाएगा.

इस टेस्ट में कौन-कौन ले रहा है हिस्सा?

इस लिस्ट में एसबीआई, पीएनबी, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है.