menu-icon
India Daily

Dhanteras 2025: अपने दोस्तों और परिवार के लिए WhatsApp पर बनाएं स्टीकर

WhatsApp Stickers: आप अपने दोस्तों को भेजने के लिए व्हाट्सऐप पर स्टीकर्स बना सकते हैं. यह कैसे करना है, चलिए जानते हैं.

Shilpa Shrivastava
Dhanteras 2025: अपने दोस्तों और परिवार के लिए WhatsApp पर बनाएं स्टीकर
Courtesy: Grok AI

WhatsApp Stickers: WhatsApp भारत में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है. लाखों लोग रोजाना अपने परिवार, दोस्तों और यहां तक कि अपने साथ काम करने वालों से बात करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. इस दिन लोग अपने दोस्तों समेत परिवार को बधाई देते हैं. अगर आप चाहें तो आप व्हाट्सऐप के जरिए आप स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं और उन्हें भी भेज सकते हैं. 

धनतेरस की शुभकामनाएं देने का एक मजेदार तरीका है WhatsApp स्टिकर भेजना. ये स्टिकर काफी कलरफुल होते हैं और लोगों की भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करते हैं. चलिए जानते हैं कि यह कैसे किया जा सकता है. 

WhatsApp पर इस तरह बनाएं स्टीकर: 

किसी फोटो से कस्टम स्टिकर बनाएं:

  • सबसे पहले चैट ओपन करें और स्माइली आइकन पर टैप करें. iOS में, चैट खोलने के बाद आप सीधे स्टिकर पैनल पर जा सकते हैं.

  • स्टिकर पैनल पर जाएं और पेंसिल आइकन पर टैप करें.

  • अब आपको अपने डिवाइस की गैलरी से एक फोटो सेलेक्ट करनी होगी. आप इस समय अपने कैमरे से भी फोटो ले सकते हैं.

  • प्रीव्यू स्क्रीन पर, आप अपने स्टिकर में इमोजी या टेक्स्ट जोड़ना चुन सकते हैं. साथ ही उस पर फोटो भी बना सकते हैं.

  • स्टिकर तैयार करने के बाद, आप Send बटन पर टैप कर सकते हैं.