OnePlus Pad 2 Launch: वनप्लस पैड 2 इस महीने के अंत में लॉन्च होने वाला है. इस बात की पुष्टि कंपनी ने कर दी है. ब्रांड ने वीबो पर इस अपकमिंग टैबलेट का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें इसकी लॉन्च डेट, कलर और मेन स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है. वनप्लस ने इससे पहले ग्लोबल मार्केट्स में इसी नाम से एक टैबलेट लॉन्च किया था. अपकमिंग वनप्लस पैड 2 को पहले ही प्री-ऑर्डर कर सकते हैं, जिसे वनप्लस 15 के साथ दो कलर में लॉन्च किया जाएगा.
वनप्लस पैड 2 कब होगा लॉन्च: इसे 27 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. इस प्रोग्राम का चीन में शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) शुरू होगा. वनप्लस के आधिकारिक स्टोर, JD.com और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए वनप्लस पैड 2 के लिए प्री-रिजर्वेशन लेना शुरू कर दिया है. इसे एज्योर और डार्क ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा.
चीन में, वनप्लस पैड 2 8GB + 256GB, 12GB + 256GB और 16GB + 512GB रैम और स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होगा. यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट पर काम करेगा. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 3K रिजोल्यूशन डिस्प्ले होगा. यह मॉडल स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 चिप, 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज और 3K डिस्प्ले से लैस हो सकता है. इसे जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था.
ग्लोबल वनप्लस पैड 2 मॉडल में 9510mAh की बैटरी और वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी सपोर्ट शामिल हैं. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है. साथ ही यह टैबले एंड्रॉइड 15 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 15 पर चलता है. हालांकि, जब तक इस टैबलेट को लॉन्च न कर दिया जाए, तब तक कुछ भी कहना सही नहीं रहेगा. इसके लॉन्च के बाद ही इसके फीचर्स से लेकर इसकी कीमत तक का खुलासा हो पाएगा.