menu-icon
India Daily

Dhanteras Sale: आधी कीमत में मिल रहे 43 इंच स्क्रीन वाले Smart TV, स्टॉक खत्म होने से पहले लूट लें

Dhanteras Sale: अगर आप अपने लिए इस धनतेरस कम कीमत में एक अच्छा स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं, तो इससे अच्छा मौका और कहीं नहीं मिलेगा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Dhanteras Sale
Courtesy: Amazon

Dhanteras Sale: धनतेरस के दिन लोग शॉपिंग करना पसंद करते हैं. अगर आप इस धनतेरस अपने घर 43 इंच 4K UHD स्मार्ट टीवी लाने का प्लान कर रहे हैं, तो अमेजन आपको कमाल के ऑफर्स दे रहा है. इस सेल में कई ब्रांड्स के स्मार्ट टीवी की कीमत को आधी से कम कर दिया गया है. चाहे तोशिबा हो या सैमसंग, यहां आपको कई टीवी पर ऑफर्स मिल जाएंगे. 

आप अपने लिए तो स्मार्ट टीवी खरीद ही सकते हैं, साथ ही आप अपने घरवालों को भी ये टीवी गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपका बजट 25,000 रुपये तक का है, तो यहां दिए गए ऑप्शन्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे.

तोशिबा के टीवी पर डिस्काउंट:

तोशिबा 43 इंच 4K UHD स्मार्ट टीवी 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा, 3,000 रुपये तक का बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके बाद टीवी की कीमत 16,999 रुपये रह जाती है. यह टीवी गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर चलता है. इसमें डॉल्बी डिजिटल, HDR10 और HLG फीचर दिया गया है.

शाओमी स्मार्ट टीवी पर ऑफर:

शाओमी टीवी एफएक्स प्रो मॉडल पर 3,000 रुपये की बचत की जा सकती है. इस पर 1500 रुपये का कूपन डिस्काउंट मौजूद है. यह 43 इंच का स्मार्ट टीवी है. इसे 47% डिस्काउंट के साथ 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके बाद टीवी की कीमत 20,999 रुपये हो गई है. 

सैमसंग स्मार्ट टीवी पर शानदार डील:

सैमसंग 43 इंच विजन एआई 4के यूएचडी स्मार्ट टीवी भी 39% डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 33,490 रुपये हो जाती है. इसके अलावा, आपको खरीदारी पर 3,000 रुपये का तत्काल बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा.

फिलिप्स स्मार्ट टीवी पर मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट:

इसके 43 इंच QLED स्मार्ट टीवी को 21,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है, लेकिन इस पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जा रहा है.