menu-icon
India Daily

KYC ऐप बताएगी आपके नेता का आपराधिक रिकॉर्ड, ऐसे करें पता

Delhi Assembly Elections 2025 KYC App: दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए KYC-ECI एप्लिकेशन यूजर्स को उम्मीदवारों की शिक्षा, आपराधिक रिकॉर्ड, उम्र और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देता है. इसे गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Assembly Elections 2025 KYC App

Delhi Assembly Elections 2025 KYC App: दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. ऐसे में, चुनाव आयोग द्वारा तैयार किया गया नो योर कैंडिडेट (केवाईसी-ईसीआई) मोबाइल एप्लिकेशन वोटरों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इस एप्लिकेशन के जरिए नागरिक आसानी से अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

यह एप्लिकेशन पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान लॉन्च किया गया था और अब इसे दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया गया है. इस एप से मतदाता आसानी से यह जान सकते हैं कि उनके क्षेत्र से किस पार्टी का कौन उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरा है. इसके अलावा, उम्मीदवारों की शिक्षा, आपराधिक इतिहास, उम्र, पिता का नाम, और अन्य निजी जानकारी भी इस एप में उपलब्ध होगी.

एप को डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करें:

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से केवाईसी-ईसीआई एप डाउनलोड करें.

  • एप को खोलें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.

  • सिलेक्ट क्राइटेरिया बॉक्स में क्लिक करें, और वहां पर विधानसभा निर्वाचन जनरल 2025 का विकल्प चुनें.

  • फिर, सिलेक्ट स्टेट में एनसीटी ऑफ दिल्ली चुनें और अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम डालें, जैसे नई दिल्ली.

  • अब, आपके सामने उस क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों के नाम, पार्टी, विधानसभा क्षेत्र और राज्य की जानकारी आएगी.

  • किसी भी उम्मीदवार के नाम पर क्लिक करके, आप उनकी पूरी जानकारी देख सकते हैं, जिसमें उनका नाम, पिता का नाम, पार्टी, और कॉन्टैक्ट डिटेल्स शामिल होंगे.

अगर किसी उम्मीदवार की आपराधिक हिस्ट्री नहीं है, तो उसके बारे में ग्रीन कलर दिखाई देगा, जबकि अगर उस पर कोई आपराधिक केस है, तो रेड कलर में जानकारी दिखाई देगी. इस तरह से, मतदाता पूरी जानकारी हासिल करके अपने पसंदीदा उम्मीदवार को चुन सकते हैं.

उम्मीदवार देते हैं अपने डॉक्यूमेंट्स: 

इस एप्लिकेशन में उम्मीदवारों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी को कुछ डॉक्यूमेंट्स दिए जाते हैं जिन्हें यहयां पर अपलोड किए जाते हैं. इस ऐप के जरिए वोटर यह जान सकते हैं कि उम्मीदवार की कोई आपराधिक हिस्ट्री है या नहीं या फिर वो कितने पढ़े लिखे हैं. यहां से आप इनका कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल आईडी और सोशल मीडिया अकाउंट्स भी इस एप्लिकेशन में मिल जाएंगे.