Smartphone Care Tips: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. लेकिन हमारी कुछ गलत आदतें हमारे फोन की उम्र को कम कर सकती हैं.
अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन लंबे समय तक सही काम करे, तो इन 5 आदतों से बचना जरूरी है.
कई लोग फोन को रातभर चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं, जिससे बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. बार-बार ओवरचार्जिंग करने से बैटरी की लाइफ कम हो जाती है. चार्जिंग पूरी होते ही फोन को चार्जर से हटा लें.
सस्ते और लोकल चार्जर या एक्सेसरीज़ का उपयोग करना फोन के हार्डवेयर को नुकसान पहुंचा सकता है. हमेशा ब्रांडेड और ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें ताकि आपका फोन सुरक्षित रहे.
फोन का बार-बार गर्म होना बैटरी और प्रोसेसर दोनों के लिए हानिकारक है. ज्यादा देर तक गेम खेलना, भारी ऐप्स चलाना या धूप में फोन रखना इसे गर्म कर सकता है. फोन को ठंडी जगह पर रखें और इसे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें.
सॉफ्टवेयर अपडेट में नए फीचर्स के साथ-साथ सुरक्षा अपडेट भी आते हैं. इन्हें नजरअंदाज करना आपके फोन को स्लो और असुरक्षित बना सकता है. फोन को हमेशा लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर पर अपडेट रखें.
फोन की स्टोरेज को पूरी तरह भर देना इसकी परफॉर्मेंस को धीमा कर सकता है. समय-समय पर अनावश्यक फाइल्स, ऐप्स और कैश डेटा डिलीट करें. क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करें ताकि फोन की इंटरनल मेमोरी पर ज्यादा दबाव न पड़े.