menu-icon
India Daily

क्या मेटा ने अपने नए AI के लिए एक्सपर्ट्स की सैलरी कर दी 1600 करोड़?

META Salary Double: फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दुनिया में एक बड़ा कदम उठा रही हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
META Salary Double

META Salary Double: फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दुनिया में एक बड़ा कदम उठा रही हैं. इस कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग, मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब की नई टीम में शामिल होने के लिए दुनिया के बेहतरीन एआई एक्सपर्ट्स को शानदार सैलरी ऑफर कर रहे हैं. 

इनमें से एक सैलरी ऑफर ₹1,600 करोड़ (करीब 20 करोड़ डॉलर) तक का है. इसका लक्ष्य एप्पल, ओपनएआई, गूगल डीपमाइंड और एंथ्रोपिक जैसी बड़ी तकनीकी कंपनियों के टॉप रिसर्चर्स को आकर्षित करना है. उदाहरण के लिए, एप्पल के रूमिंग पैंग को कथित तौर पर मेटा में शामिल होने के लिए ₹1,600 करोड़ का प्रस्ताव मिला है. 

ट्रैपिट बंसल को भी दिया था ऑफर: 

एक अन्य एक्सपर्ट ट्रैपिट बंसल, जिन्होंने ओपनएआई में काम किया और इसके प्रसिद्ध एआई मॉडल बनाने में मदद की, को मेटा में शामिल होने के लिए लगभग ₹800 करोड़ का ऑफर दिया गया है. हालांकि, मेटा ने आधिकारिक तौर पर इन सटीक आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि ऑफर में सैलरी, ज्वाइनिंग बोनस, कंपनी के शेयर और दीर्घकालिक लाभ शामिल हैं जो किसी भी ग्लोबल बैकों के टॉप सीईओ सैलरी के जितनी ही है. 

11 जाने-माने एआई वैज्ञानिकों को किया नियुक्त:

इस नई एआई टीम का नेतृत्व नैट फ्रीडमैन (गिटहब के पूर्व सीईओ) और एलेक्जेंडर वांग (स्केल एआई के पूर्व सीईओ) जैसे बड़े नाम कर रहे हैं. बता दें कि मेटा ने करीब 11 जाने-माने एआई वैज्ञानिकों को नियुक्त किया है, जिनमें गूगल और ओपनएआई के विशेषज्ञ शामिल हैं. इस ड्रीम टीम का मुख्य उद्देश्य एजीआई (आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस) नामक एक ऐसी चीज बनाना है जिससे सुपर-स्मार्ट एआई जो इंसानों की तरह सोच और सीख सके.

ऐसा कहा जा रहा है कि मेटा सिर्फ प्रतिभाओं की नियुक्ति ही नहीं कर रही है. कंपनी विशाल एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर भी बना रही है, जिसमें प्रोमेथियस नाम का एक नया एआई डाटा सुपरक्लस्टर भी शामिल है, जो 2026 तक तैयार हो जाना चाहिए था. इसके अलावा मेटा टेंट में अस्थायी डाटा सेंटर भी बना रहा है, ठीक वैसे ही जैसे एलन मस्क ने टेस्ला के प्रोडक्शन संकेट के दौरान किया था.