menu-icon
India Daily

Canva Down: कैनवा हुआ डाउन, मच गया हड़कंप! यूजर्स बोले - 'काम कैसे करें अब?'

Canva सिर्फ एक डिज़ाइन टूल नहीं है, ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के भी कोई शानदार पोस्टर, प्रेजेंटेशन, वीडियो एडिटिंग, सोशल मीडिया कंटेंट और यहां तक कि रेज़्यूमे भी बना सकता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Canva Down
Courtesy: Pinterest

Canva Down: आज मंगलवार, 8 जुलाई 2025 को मशहूर डिजाइन टूल Canva अचानक से डाउन हो गया, जिससे दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स को झटका लगा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लोग लगातार शिकायतें कर रहे हैं कि Canva ठीक से काम नहीं कर रहा है. कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें लॉगिन में दिक्कत आ रही है, तो किसी का डिज़ाइन सेव नहीं हो रहा.

कुछ ने तो ये भी लिखा कि उनका सारा जरूरी काम अटक गया है और वे समझ नहीं पा रहे कि अब क्या करें. खासकर फ्रीलांस डिजाइनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स इस दिक्कत से सबसे ज़्यादा परेशान हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स की भड़ास

Canva डाउन होते ही X पर "#CanvaDown" ट्रेंड करने लगा. एक यूजर ने लिखा, 'Canva is down, and I have deadlines!'
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'Anyone else having this trouble that you are aware of? Struggling to get work done.'

हर तरफ से यही आवाज आ रही है कि Canva का डाउन होना सीधे-सीधे प्रोडक्टिविटी पर असर डाल रहा है. कई लोगों के लिए तो ये दिन का सबसे जरूरी टूल है.

आखिर इतना खास क्यों है Canva?

Canva सिर्फ एक डिज़ाइन टूल नहीं है, ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के भी कोई शानदार पोस्टर, प्रेजेंटेशन, वीडियो एडिटिंग, सोशल मीडिया कंटेंट और यहां तक कि रेज़्यूमे भी बना सकता है. इसमें हज़ारों रेडीमेड टेम्पलेट्स और टूल्स होते हैं, जिनकी मदद से मिनटों में प्रोफेशनल क्वालिटी का काम किया जा सकता है.

एक ने लिखा कैनवा में कुछ परेशानी आ रही है. क्या आपोक इसके बारे में पता है. 

यही वजह है कि दुनियाभर में फ्रीलांसर, मार्केटिंग एजेंसियां, स्टूडेंट्स और छोटे-बड़े बिज़नेस Canva पर निर्भर रहते हैं.

Canva का डाउन होना ये साबित करता है कि आज डिज़ाइनिंग सिर्फ क्रिएटिविटी नहीं, टेक्नोलॉजी पर भी टिकी है. उम्मीद है कि जल्द ही Canva की टीम इस परेशानी को दूर कर लेगी और सबका काम फिर से पटरी पर लौटेगा.