menu-icon
India Daily
share--v1

Paytm Payments Bank Wallet: क्या 15 मार्च के बाद कर पाएंगे पेटीएम बैंक वॉलेट का इस्तेमाल? यहां जानें जवाब

अगर आपके पास Paytm Payments Bank Wallet है तो क्या आप उसका इस्तेमाल 15 मार्च 2024 के बाद कर पाएंगे या नहीं, अगर आप इसका जवाब चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी है ये खबर.

auth-image
India Daily Live
 Paytm Payments Bank Wallet

Paytm Payments Bank Wallet का इस्तेमाल कई लोग करते हैं. इससे काफी लोग डेली ट्रांजेक्शन्स करते हैं. लेकिन अब पेटीएम बैंक को बंद किया जा रहा है. ऐसे में जो लोग पेटीएम बैंक का वॉलेट इस्तेमाल करते हैं उनके वॉलेट बैलेंस का क्या होगा? क्या वो उसमें टॉप-अप कर पाएंगे? क्या उसमें कैशबैक या रिफंड रिसीव कर पाएंगे? वॉलेट को लेकर कई सवाल हैं और अगर आप भी इन्हें लेकर कंफ्यूजन में हैं तो हम आपको इनके जवाब दे रहे हैं. 

अगर आपके पास Paytm Payments Bank का वॉलेट है तो क्या आप 15 मार्च 2024 के बाद वॉलेट के पैसे को इस्तेमाल किया जा सकेगा? 
जवाब:
जब तक आपके वॉलेट में पैसे बाकी हैं तब तक आप पैसे विड्रॉ या ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, मिनिमम केवाईसी वॉलेट1 का इस्तेमाल केवल मर्चेंट पेमेंट के लिए ही किया जा सकता है. 

Paytm Payments Bank वॉलेट में 15 मार्च 2024 के बाद टॉप-अप या पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है? क्या किसी दूसरे व्यक्ति से वॉलेट में पैसा रिसीव किया जा सकता है? 
जवाब:
नहीं, 15 मार्च 2024 के बाद वॉलेट में न तो टॉप-अप किया जा सकेगा और न ही पैसा ट्रांसफर किया जा सकेगा. 

Paytm Payments Bank में कैशबैक आने वाला है. क्या 15 मार्च के बाद कैशबैक रिसीव हो सकता है?
जवाब:
हां, 15 मार्च 2024 के बाद वॉलेट में कैशबैक और रिफंड ही रिसीव किया जा सकेगा. 

क्या Paytm Payments Bank वॉलेट को बंद किया जा सकता हैऔर उसका पैसा किसी और अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है?
जवाब:
आप Paytm Payments Bank या बैंकिंग ऐप में जाकर वॉलेट को बंद कर सकते हैं और बैलेंस को अपने किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. मिनिमम KYC Wallets2 की बात करें तो आप उपलब्ध बैलेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं और रिफंड भी रिसीव कर सकते हैं.