सावधान, WhatsApp पर की गई एक गलती खिलाएगी जेल की हवा!


Shilpa Srivastava
21 Feb 2024

WhatsApp मिस्टेक्स

    WhatsApp पर की गई कुछ गलतियां आपको मुसीबत में डाल सकती हैं.

पहुंच जाएंगे जेल

    आपकी एक छोटी-सी गलती आपको जेल पहुंचा सकती है.

फेक न्यूज

    फेक मैसेज, वीडियो या ऐसा मैसेज जिससे दंगे फैल रहे हैं, शेयर करने पर आप मुश्किल में फंस सकते हैं.

धार्मिक भावनाएं

    अगर आप कोई ऐसा मैसेज शेयर कर रहे हैं जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं तो आपके खिलाफ रिपोर्ट हो सकती है.

ग्रुप

    किसी ऐसे ग्रुप का हिस्सा होने पर जो हिंसा भड़काने का काम करता हो, मुश्किल में फंस सकते हैं.

पुलिस जांच

    दंगे होने पर ग्रुप्स को चेक किया जाता है और अगर आपको दोषी पाया गया तो जेल हो सकती है.

अश्लील कंटेंट

    गलती से भी किसी ग्रुप में या इंडीविजुअल चैट में अश्लील कंटेंट शेयर न करें.

जाति को टारगेट करने पर

    किसी की जाति को टारगेट करने पर या जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करने पर आपको जेल हो सकती है.

कंपनी के नियम

    कंपनी के कुछ नियम हैं जिनका पालन न करने पर यूजर को मुसीबत हो सकती है.

More Stories