menu-icon
India Daily
share--v1

हर सरकारी सर्विस मिलेगी घर बैठे, सरकार ला रही नया डिजिटल पोर्टल!

Government Digital Portal: सरकार जल्द ही एक ऐसी सर्विस पेश करने जा रही है जिसके तहत कई सरकारी सर्विसेज की सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म के तहत दी जाएगी. 

auth-image
India Daily Live
Government Digital Portal

Government Digital Portal: आज के समय में हम सभी डिजिटल मजबूत होते जा रहे हैं. कई तरह की ऐप्स ऐसी हैं जो यूजर्स को अलग-अलग तरह की सुविधा देती हैं और एक ही जगह पर कई तरह के बेनिफिट्स उपलब्ध कराती हैं. इससे हमारे कई काम आसान हो जाते हैं. अब सरकार एक ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है जिसमें आपको कई सरकारी सर्विसेज का लाभ एक साथ मिलेगा. 

क्या मिलेगा इस पोर्टल पर: कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें बताया गया है कि सरकार के इस नए पोर्टल पर आधार, यूपीआई, सरकारी ई-कॉमर्स पोर्टल जैसी कई सरकारी सर्विसेज दी जाएंगी जो यूजर्स के लिए काफी लाभदायक रहने वाली है. अगर सरकार इस तरह का नया पोर्टल लॉन्च करती है तो एक ही छत के नीचे यूजर्स की कई जरूरतें पूरी हो जाएंगी. 

तैयारी हुई शुरू: इस पोर्टल पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है. यह पोर्टल इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री द्वारा बनाया जा रहा है. इस पोर्टल को बनाकर लोगों को बेहतर सर्विस देने के लिए डिजिटल पब्लिक स्ट्रक्चर (DPI) को खास निर्देश दिए गए हैं. 

Umang App से भी कर सकते हैं सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल: 
यह यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस यानी UMANG ऐप लोगों के लिए बेहद ही जरूरी है. यह एक ही जगह पर लगभग सारी सरकारी सर्विसेज का लाभ देती है. इसमें आपको सभी कुछ मिलेगा जिसमें लोकल बॉडी सर्विस से लेकर राज्य सरकार की सुविधाओं तक सब शामिल है. यह ऐप एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध है.

यह नागरिकों को बेहतर और आसान सर्विसेज उपलब्ध कराती है और सभी सरकारी डिपार्टमेंट्स और सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराती है. आप यहां से आधार, डिजीलॉकर और PayGov जैसी अन्य डिजिटल इंडिया सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं. अगर आप अपना PF निकालना चाहते हैं तो भी यहां से आसानी से कर पाएंगे. यह एक सिक्योर्ड ऐप है और इसका डाटा पूरी तरह एनक्रिप्टेड रहता है. 

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!