menu-icon
India Daily
share--v1

WhatsApp Hack: मैसेज भेज कर कोई कर दे डिलीट, तो कैसे पढ़ें? काम आएगी ये ट्रिक

How To Read WhatsApp Deleted Messages: कुछ लोग व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर डिलीट कर देते हैं. अगर आप उन मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो आज हम आपको डिलीट हुए मैसेजों को पढने की ट्रिक बताएंगे.

auth-image
India Daily Live
WhastApp Deleted Message

WhatsApp Hack: किसी ने आपको व्हाट्सएप पर मैसेज किया. आप उस मैसेज को पढ़ पाते उससे पहले ही सामने वाले ने मैसेज को डिलीट कर दिया. जब आपने व्हाट्सएप ओपन किया तो मैसेज की जगह लिखा होता है 'दिस मैसेज वॉज डिलीटेड'. अब आपके अंदर उस मैसेज के बारे में जानने की उत्सुकता होती है. लेकिन वो मैसेज तो डिलीट हो चुका है. अब आप उसे देख नहीं सकते हैं. इस फीचर को व्हाट्सएप ने साल 2017 में ऐड ऑन किया था. इस फीचर के आने के बाद जब लोगों से गलत मैसेज सेंड हो जाता है तो लोग उसे डिलीट फॉर एवरीवन कर देते हैं. जैसे आप मैसेज डिलीट करते वैसे ही सामने वाला कोई मैसेज भेजकर डिलीट कर देता है. लेकिन अगर आप उस डिलीट हुए मैसेज को देखा चाहें तो देख सकते हैं.


आज हम आपको सेंडर द्वारा व्हाट्सएप पर डिलीट किए गए मैसेज को कैसे देखें? इसके बारे में बताएंगे. तो आइए जानते हैं.

व्हाट्सएप के डिलीटेड मैसेज को कैसे पढ़ें?

आज के समय में हर एक चीज का तोड़ होता है. तो व्हाट्सएप डिलीटेड मैसेज को पढ़ने का तोड़ क्यों नहीं होता? नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप सेंडर द्वारा भेजे गए डिलीटेड मैसेज को पढ़ सकते हैं.

  • अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा.
     
  • सेटिंग में जाने के बाद एप्स एंड नोटीफिकेशन के ऑप्शन पर जाएं.
     
  • नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
     
  • अब आपको नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा.
     
  • नोटिफिकेशन हिस्ट्री पर जाने के बाद आपको  'Use notification history' का विकल्प को ऑन करना होगा.
     
  • एक बार आप आप  'Use notification history' विकल्प को ऑन कर देंगे उसके बाद आपको नोटिफिकेशन पर वो डिलीटेड मैसेज भी दिख जाएंगे जिसे सेंडर ने डिलीट कर दिया है.


इस सेटिंग के अलावा आप कई थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके भी व्हाट्सएप के डिलीटेड मैसेज पढ़ सकते हैं. लेकिन थर्ड पार्टी ऐप्स सिक्योरिटी के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसलिए इनका इस्तेमाल करना सही नहीं होता.