menu-icon
India Daily

BSNL के आगे जियो-एयरटेल भर रहे पानी, महज 485 रुपये में मिल रही 72 दिन की वैधता

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL एक 485 रुपये का प्लान उपलब्ध करा रही है, जो 72 दिन की वैधता के साथ आता है. चलिए जानते हैं इस प्लान के बेनिफिट्स.

Shilpa Shrivastava
BSNL के आगे जियो-एयरटेल भर रहे पानी, महज 485 रुपये में मिल रही 72 दिन की वैधता
Courtesy: Grok AI & BSNL

नई दिल्ली: अगर आप एक किफायती मोबाइल रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं और आप बीएसएनएल इस्तेमाल करते हैं, तो यह ऑफर आपके लिए है. BSNL ने एक ऐसा ऑफर पेश किया है जो कई बेनिफिट्स के साथ आता है. कंपनी 485 रुपये का प्रीपेड प्लान दे रही है, जो 72 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 2GB डाटा और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी मिलती है.

इसकी तुलना में बाकी के ऑपरेटर्स कई प्राइवेट ऑपरेटर लगभग इसी कीमत पर केवल 28 से 30 दिनों की वैलिडिटी देते हैं. इससे BSNL का प्लान सबसे वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन में से एक बन जाता है. चलिए जानते हैं कि इस प्लान में क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं.

BSNL का 485 रुपये का प्लान:

इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही हर दिन 2 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है. जैसे ही आपकी डेली लिमिट खत्म हो जाती है, तो आपकी इंटरनेट स्पीड अपने आप 40Kbps हो जाएगी. सबसे अच्छी बात यह है कि डेली डाटा खत्म होने के बाद कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है. डाटा लिमिट हर आधी रात को रीफ्रेश हो जाती है.

कैसे रिचार्ज करें 485 रुपये का BSNL प्लान:

आप इस प्लान को BSNL सेल्फ केयर ऐप या BSNL की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा इसे गूगलपे, फोनपे, पेटीएम और क्रेड जैसी डिजिटल पेमेंट ऐप से भी रिचार्ज करा सकते हैं.

आखिर क्यों है यह प्लान एक स्मार्ट च्वाइस:

अगर आप कम पैसे में ज्यादा वैधता और बेनिफिट्स का लाभ लेना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. इस प्लान के साथ कॉल, डाटा, एसएमएस जैसे बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. यह एक बजट फ्रेंडली और कस्टमर फ्रेंडली प्लान है. ऐसे में यह आपके लिए एक परफेक्ट प्लान साबित हो सकता है.

BSNL पूरे भारत में अपने 4G नेटवर्क को मजबूत करने के लिए काफी मेहनत कर रहा है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी पहले ही लगभग 98,000 4G साइटें स्थापित कर चुकी है. इसके साथ ही कंपनी 5G सर्विसेज शुरू करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है. खास बात यह है कि BSNL का 4G और आने वाला 5G नेटवर्क पूरी तरह से इंडियन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा.