एलन मस्क के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में शनिवार, 24 मई 2025 को बड़ा आउटेज देखने को मिला, इस तकनीकी खराबी ने दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स को प्रभावित किया, जिन्हें ऐप और वेबसाइट पर लॉग-इन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऐसे में यह घटना X की विश्वसनीयता पर सवाल उठाती है. भारत समेत कई देशों के यूजर्स ने साइट और ऐप चलाने में गंभीर समस्याएं बताईं.
दरअसल, 24 मई को शाम करीब 6:15 बजे X की वेबसाइट और मोबाइल ऐप अचानक ठप हो गए. ऐसे में यूजर्स को लॉग-इन करने या पोस्ट करने में समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस आउटेज ने सोशल मीडिया पर चर्चा को जन्म दिया, क्योंकि X दुनियाभर में सूचनाओं और संवाद का प्रमुख मंच है. इस तरह की रुकावटें उन करोड़ों यूजर्स को प्रभावित करती हैं जो X पर समाचार, विचार और मनोरंजन के लिए निर्भर हैं.
रात में फेल हुआ एक्स का डेटा सेंटर
हालांकि, इससे पहले बीते 23 मई की रात एक बड़ी सर्विस आउटेज का शिकार हो गया. ऐसे में भारत समेत कई देशों के यूजर्स ने साइट और ऐप एक्सेस करने में गंभीर समस्याएं दिखाईं. फिलहाल, एक्स की टीम ने इस आउटेज की पुष्टि एक पोस्ट के जरिए बताई थी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ने एक पोस्ट में बताया कि “X को इस बात की जानकारी है कि हमारे कुछ यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन से जुड़ी दिक्कत सामने आ रही हैं. हम एक डेटा सेंटर आउटेज का सामना कर रहे हैं और हमारी टीम इसे ठीक करने के लिए एक्टिव तरीके से काम कर रहे हैं.