menu-icon
India Daily

सिर्फ 1198 रुपये में पूरे साल एक्टिव रहकर काम करेगा SIM, BSNL का धमाकेदार ऑफर बना सबका फेवरेट

यह प्लान BSNL के प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे देशभर में कहीं से भी रिचार्ज कराया जा सकता है. हालांकि, ध्यान रहे कि यह पोस्टपेड यूजर्स के लिए नहीं है. इसके अलावा इस प्लान में मिलने वाला डेटा सीमित है, इसलिए हैवी इंटरनेट यूजर्स को यह उपयुक्त नहीं लगेगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SIM will remain active for the whole year for Rs 1198, BSNL's amazing offer becomes everyone's favor
Courtesy: Pinterest

BSNL new Offer: बढ़ती महंगाई और टेलीकॉम कंपनियों के महंगे होते ऐनुअल प्लान्स के बीच अगर कोई कंपनी आज भी आम आदमी के बजट का ख्याल रख रही है, तो वो है सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL. जहां प्राइवेट कंपनियों के सालाना रिचार्ज प्लान्स ₹2000 तक पहुंच गए हैं, वहीं BSNL ने सिर्फ ₹1198 में एक साल की वैलिडिटी वाला शानदार प्लान पेश किया है, जो खासतौर पर लो-यूसेज यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद है.

BSNL का यह ₹1198 प्रीपेड प्लान पूरे 365 दिनों की वैधता के साथ आता है. यानी एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे एक साल तक आपको सिम की एक्टिविटी को लेकर कोई चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. इतना ही नहीं, इस प्लान के तहत यूजर्स को हर महीने 300 मिनट्स की वॉयस कॉलिंग, 3GB डेटा, और 30 SMS भी मिलते हैं. ये बेनिफिट्स हर महीने ऑटोमेटिक रूप से रिफ्रेश होते रहते हैं, जिससे यूजर को स्थिर और सीमित उपयोग में सुविधा बनी रहती है.

ये प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, लेकिन कॉलिंग और डेटा का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं. जैसे कि बुजुर्ग, सेकेंडरी नंबर यूज़ करने वाले या फिर छोटे कस्बों में रहने वाले लोग जिनकी मोबाइल यूसेज लिमिटेड है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें हर महीने आपका औसतन खर्च मात्र ₹100 बैठता है.

इसके अलावा, जब तुलना की जाती है प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के एनुअल प्लान्स से, तो BSNL का यह ऑफर काफी सस्ता है. ना ही कोई अनावश्यक ऐप्स का दबाव, ना ही अतिरिक्त चार्जेस – सीधा, सरल और सस्ता प्लान, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ ही भरोसेमंद भी है.

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये प्लान केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. पोस्टपेड यूजर्स इस प्लान का लाभ नहीं उठा सकते. साथ ही, अगर आपका डेटा या कॉलिंग यूसेज ज़्यादा है, तो यह प्लान आपके लिए सीमित साबित हो सकता है.

कुल मिलाकर, BSNL का यह ₹1198 वाला प्लान एक साल तक सिम एक्टिव रखने और बेसिक मोबाइल सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे किफायती और व्यावहारिक विकल्प है. अगर आप भी महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान हैं, तो BSNL का ये ऑफर ज़रूर ट्राई करें.