menu-icon
India Daily

भारत में लॉन्च हुए Boult FluidX और FluidX Pro Headphones, जानें कीमत

Boult FluidX and FluidX Pro Headphones Price: बोल्ट ऑडियो ने भारत में दो नए ओवर-द-ईयर हेडफोन लॉन्च किए हैं जिसमें Boult FluidX और FluidX Pro हेडफोन्स शामिल है. ये हेडफोन उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जिन्हें पावरफुल साउंड और लंबी बैटरी लाइफ पसंद करते हैं. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Boult FluidX and FluidX Pro Headphones Price:
Courtesy: Boult

Boult FluidX and FluidX Pro Headphones Price: बोल्ट ऑडियो ने भारत में दो नए ओवर-द-ईयर हेडफोन लॉन्च किए हैं जिसमें Boult FluidX और FluidX Pro हेडफोन्स शामिल है. ये हेडफोन उन लोगों के लिए बनाए गए हैं जिन्हें पावरफुल साउंड और लंबी बैटरी लाइफ पसंद करते हैं. दोनों मॉडल 40mm बास-बूस्टेड ड्राइवर के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि वे ड्यूरेबिलिटी, डीप वॉयस और शानदार बास देते हैं. वो IPX5 रेटिंग के साथ वाटर-रेजिस्टेंट भी हैं.

Boult FluidX और FluidX Pro हेडफोन्स के फीचर्स: इन हेडफोन की सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि वो एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन के साथ आते हैं. यह बैकग्राउंड नॉइज को ब्लॉक करने में मदद करता है. FluidX मॉडल 60 घंटे तक चल सकता है, जबकि FluidX Pro लंबे समय तक चलता है. एक बार पूरा चार्ज करने पर 70 घंटे तक बैटरी लाइफ मिलती है. 

ये दोनों ही फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं. उदाहरण के लिए, सिर्फ 10 मिनट का चार्ज प्रो मॉडल को 5 घंटे तक इस्तेमाल करने की सुविधा दे सकता है, और रेगुलर वर्जन 3 घंटे तक इस्तेमाल कर सकता है. दोनों मॉडलों में सॉफ्ट ईयरकप, एडजस्टेबल हेडबैंड और फोल्डेबल डिजाइन है, जो उन्हें आरामदायक बनाते हैं. ये दोनों ही ब्लूटूथ 5.4, ब्लिंक एंड पेयर, टच कंट्रोल और यहां तक ​​कि सिरी या गूगल असिस्टेंट जैसे वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करते हैं.

Boult FluidX और FluidX Pro हेडफोन्स की कीमत: 

Boult FluidX की कीमत 5,999 रुपये है. वहीं, FluidX Pro की कीमत 7,999 रुपये है. इन्हें ऑनलाइन बेचा जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर FluidX की कीमत 2,299 रुपये और मिंत्रा पर FluidX Pro की कीमत 2,499 रुपये है. इन्हें अमेजन पर भी उपलब्ध कराया गया है. बेस मॉडल ब्लैक, ग्रीन और आइवरी व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा. वहीं, Pro वेरिएंट रेवेन ब्लैक और स्किन बेज कलर में उपलब्ध कराया जाएगा.