menu-icon
India Daily

स्मार्टफोन का बदलने वाला है अंदाज, Bluetooth 6 के साथ बदल जाएगा सब कुछ!

Bluetooth 6.0 Features: ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) ने Bluetooth v6.0 की स्पेसिफिकेशन जारी की हैं, जो आने वाले हफ्तों में लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दिखाई दे सकती है. इसमें चैनल साउंडिंग, एडवर्टाइजमेंट फिल्टरिंग और ट्रैकिंग जैसी नई सुविधाएं होंगी, जो डाटा स्पीड, कनेक्शन स्टेबिलिटी और बैटरी लाइफ को बेहतर बनाएंगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bluetooth 6.0
Courtesy: Canva

Bluetooth 6.0 Features: हर साल, ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) नए वर्जन की घोषणा करता है. इस बार Bluetooth v6.0 की स्पेसिफिकेशन जारी की गई हैं, फिलहाल हम सभी ब्लूटूथ वर्जन 5.4 का इस्तेमाल कर रहे हैं. आने वाले हफ्तों में कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होंगे, जिनमें Bluetooth 6.0 का सपोर्ट दिया जाएगा. इस नए वर्जन में कई नई सुविधाएं दी जाएंगी जैसे चैनल साउंडिंग, एडवर्टाइजमेंट फिल्टरिंग और एडवरटाइजर्स द्वारा ट्रैकिंग आदि. 

Bluetooth 6.0 का एक बड़ा बदलाव चैनल साउंडिंग है, जो ब्लूटूथ को ट्रू स्पेशियल जानकारी देने में मदद करता है. इससे डिवाइसेज के बीच दूरी को पहचानने में मदद मिलेगी. Find My टूल्स का इस्तेमाल करते समय खोई हुई चीजों को ढूंढने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, डिसीजन बेस्ट एडवरटाइजिंग फिल्टरिंग का फीचर भी दिया गया है, जो ब्लूटूथ लो एनर्जी सिग्नल्स को दूसरी डिवाइस से कनेक्ट करने में मदद करता है. यह एक और फीचर है जिसे मॉनिटरिंग एडवरटाइजर्स कहते हैं, जो बैटरी बचाने और ब्लूटूथ के रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाने में मदद करता है.

Bluetooth 6.0 में किए गए नए सुधार:

Bluetooth 6.0 में एक और सुधार किया गया है जो इसच्रोनॉस अडॉप्टेशन लेयर एनहांसमेंट है. यह डाटा ट्रांसफर में देरी को कम करेगा. यह बड़े डाटा को छोटे पैकेट्स में बांटने की क्षमता देता है जिससे डाटा तेजी से ट्रांसफर होगा. इसके साथ एक नया मोड भी है जो डाटा के ऑर्गनाइजेशन के आधार पर लैटेंसी को कम करता है.

हालांकि, अभी तक Bluetooth 6.0 वाले डिवाइस की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यह स्पेसिफिकेशन अगस्त 2024 में जारी की गई थीं. स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट में Bluetooth 6 का सपोर्ट दिया जा सकता है इसलिए जल्द ही इसे स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस में देखा जा सकता है. अब तक OnePlus 13 और Realme GT 7 Pro जैसे स्मार्टफोन इस चिपसेट के साथ लॉन्च किए जा चुके हैं. इसके अलावा Samsung Galaxy S25 सीरीज, iQOO 13 और Xiaomi 15 सीरीज जैसे और स्मार्टफोन भी आने की संभावना है.