menu-icon
India Daily

Voltas का दिवाली ऑफर, एसी-फ्रिज-वॉशिंग मशीन पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट

Voltas Diwali Offer: अगर आप अपने लिए होम अप्लायंसेज खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हम आपको कुछ ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं.

Shilpa Shrivastava
Voltas का दिवाली ऑफर, एसी-फ्रिज-वॉशिंग मशीन पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट
Courtesy: Voltas

Voltas Diwali Offer: वोल्टास ने दिवाली पर सेल की घोषणा की है. इसमें एसी, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, गीजर आदि पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा, कंपनी अपने दिवाली ऑफर के तहत ईजी ईएमआई ऑप्शन भी दे रही है, जिससे ग्राहक केवल 1,088 रुपये प्रति माह में अप्लायंस खरीद सकते हैं. वोल्टास दिवाली सेल में जीरो डाउन पेमेंट, जीरो इंटरेस्ट और कैशबैक शामिल हैं.

बता दें कि चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 6,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. इसके साथ ही अगर आप एसी और वॉटर हीटर खरीदते हैं तो फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा मिलेगी. हालांकि यह ऑफर चुनिंदा एसी सीरीज और गीजर मॉडल तक ही सीमित है. अगर आप इस दिवाली अपने घर के लिए कोई भी अप्लायंस खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां दिए गए ऑप्शन्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे.

वोल्टास दिवाली सेल में इन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट:

वोल्टास के 1.5-टन इन्वर्टर एसी: इस पर 31,300 रुपये की भारी छूट दी जा रही है. यह 5 स्टार रेटेड एसी है. इसकी कीमत 69,990 रुपये है. इसे सेल में 38,690 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह इन्वर्टर एसी एडजस्टेबल इन्वर्टर फंक्शन के साथ आता है. साथ ही इसमें हाई एम्बिएंट कूलिंग, सुपर ड्राई मोड और टर्बो कूलिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. 

वोल्टास बेको सीरीज: इसका 230-लीटर डबल-डोर रेफ्रिजरेटर 12,897 रुपये कम में उपलब्ध है. यह 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इसकी कीमत 42,990 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 30,093 रुपये में खरीदा जा सकता है. अतिरिक्त बैंक ऑफर भी उपलब्ध हैं.

वोल्टास वॉशिंग मशीन: इसकी कीमत 20,990 रुपये से शुरू हो रही हैं. कंपनी अपनी वॉशिंग मशीन और अन्य अप्लायंसेज को लगभग आधी कीमत पर बेच रही है. वोल्टास माइक्रोवेव की शुरुआती कीमत 4,990 रुपये है, जबकि डिशवॉशर रेंज 19,990 रुपये से शुरू होती है.