नई दिल्ली: आज के समय में मोबाइल के साथ-साथ टैबलेट भी घर-घर में आम हो गया है. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई, वीडियो देखना, गेम खेलना या ऑफिस के काम के लिए टैबलेट का खूब इस्तेमाल होता है लेकिन अगर चार्जिंग के दौरान थोड़ी-सी भी लापरवाही की जाए, तो टैबलेट की बैटरी जल्दी खराब हो सकती है.
अक्सर लोग कुछ आम गलतियां करते हैं, जिनका असर बैटरी की उम्र पर पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसी 3 बड़ी गलतियों के बारे में, जिनसे आपको बचना चाहिए. इससे आपके टैबलेट की बैटरी की उम्र और भी बढ़ जाएगी.
कई लोग सोने से पहले टैबलेट चार्ज में लगाते हैं और सुबह तक उसे वैसे ही छोड़ देते हैं. देखने में यह आसान तरीका लगता है, लेकिन रोज ऐसा करना बैटरी के लिए नुकसानदायक हो सकता है. जब बैटरी 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है, तब भी प्लग में लगे रहने से हल्की-हल्की बिजली जाती रहती है. इससे टैबलेट गर्म होता है और बैटरी पर दबाव पड़ता है.
कई बार हम टैबलेट को तब तक इस्तेमाल करते रहते हैं, जब तक बैटरी बिल्कुल खत्म न हो जाए. फिर देर से चार्ज करते हैं. यह आदत बैटरी की सेहत को नुकसान पहुंचाती है. ज्यादातर टैबलेट में लिथियम-आयन बैटरी होती है, जो पूरी तरह डिस्चार्ज होने पर जल्दी कमजोर हो जाती है.
ऐसे में आप बैटरी को 20 प्रतिशत से नीचे न जाने दें. अगर टैबलेट लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करना है, तो उसे लगभग 50 प्रतिशत चार्ज करके बंद रखें.
कई लोग पैसे बचाने के लिए सस्ते या लोकल चार्जर खरीद लेते हैं. लेकिन ऐसा चार्जर टैबलेट को सही मात्रा में बिजली नहीं देता. कभी ज्यादा करंट आता है, कभी कम. इससे टैबलेट गर्म हो सकता है और बैटरी जल्दी खराब हो जाती है. इतना ही नहीं, चार्जिंग पोर्ट भी खराब होने का खतरा रहता है.
अगर आपको आपने टैबलेट की बैटरी को हमेशा सही रखना है, तो नकली चार्जर के इस्तेमाल से बचना चाहिए. हमेशा कंपनी का ओरिजिनल चार्जर इस्तेमाल करें. अगर नया चार्जर लेना हो, तो भी कंपनी का चार्जर ही खरीदें.