Apple Watch Ultra 3 India Launch: Apple Watch Ultra 3 को इस साल भारत में लॉन्च की जाएगी और इसमें पहले से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं. खासकर ब्लड प्रेशर मॉनिटर और सैटेलाइट मैसेजिंग जैसे फीचर्स इसे उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी रहेंगे जो अपनी सेहत के प्रति काफी अप टू डेट रहना पसंद करते हैं.
Apple ने 2023 में अपनी Watch Ultra 2 लॉन्च की थी और इसके एक साल बाद इसका ब्लैक टाइटेनियम वर्जन भी आया. अब Apple Watch Ultra 3 के लॉन्च की चर्चा चल रही है जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसमें कुछ दमदार फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Apple Watch Ultra 3 में ब्लड प्रेशर मापा जा सकेगा. यह फीचर्स कई सालों से चर्चा में है और अब माना जा रहा है कि इसे एप्पल वॉच में दिया जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरी तरह से सिस्टोलिक और डायस्टोलिक रीडिंग नहीं देगी, लेकिन यह ब्लड प्रेशर के बढ़ने के ट्रेंड को पकड़ लेगी. साथ ही यूजर को हाई ब्लड प्रेशर के संकेत मिलने पर सतर्क करेगी. यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा.
Apple ने पहले अपने iPhone 14 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी थी, जिससे इमरजेंसी स्थिति में बिना नेटवर्क के भी मैसेज भेजे जा सकते हैं. अब यह सुविधा Apple Watch Ultra 3 में भी आ सकती है. इस नए फीचर की मदद से जब मोबाइल नेटवर्क और Wi-Fi उपलब्ध नहीं होंगे, तब भी यूजर सैटेलाइट के ज़रिए मैसेज भेज सकेंगे. शुरुआत में यह सुविधा केवल आपातकाल के लिए होगी, लेकिन बाद में इसे सामान्य मैसेजिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
अब तक Apple Watch में केवल 4G LTE की सुविधा मिलती थी लेकिन खबरों के मुताबिक Apple अब अपनी वॉचेज में 5G सपोर्ट देने की योजना बना रहा है. इसके लिए Apple इंटेल की जगह MediaTek के नए मॉडेम्स का इस्तेमाल कर सकता है, जो खासतौर पर वियरेबल डिवाइसेज़ के लिए बनाए गए हैं.