Google I/O 2025 Event: हर साल की तरह इस बार भी Google अपनी कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रही है. Google I/O 2025 20 मई से शुरू होगा और दो दिन तक चलेगा. इस इवेंट में गूगल अपने नए सॉफ्टवेयर और टेक्नोलॉजी को दुनिया के सामने लाएगा. इस बार को मेन फोकस एंड्रॉइड, एआई, वेब और क्लाउड रहेगा.
एंड्रॉयड 16 में ये होंगी खासियतें: एंड्रॉयड 16 को लेकर होंगी बड़ी घोषणाएं: सबसे ज्यादा चर्चाओं में है Android 16. माना जा रहा है कि इसमें कई नई सर्विसेज जोड़ी जाएंगी. इसमें नया और आसान यूजर इंटरफेस, बेहतर वॉल्यूम कंट्रोल, सिक्योरिटी से जुड़ी नई सर्विसेज, एक्सेसिबिलिटी में सुधार और हेल्थ कनेक्ट 2.0 के जरिए हेल्थ संबंधित रिकॉर्ड्स को सुरक्षित तरीके से शेयर करने की सुविधा मिलती है. गूगल इस बार एक नया फीचर Advanced Protection Mode भी ला सकता है, जो उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो अक्सर अपने फोन की सुरक्षा सेटिंग्स को नहीं छेड़ते.
Google अपनी Gemini AI को भी और पावरफुल बनाने जा रहा है. उम्मीद है कि कंपनी Gemini Ultra नाम का एक नया वर्जन पेश करेगी, जो और तेज और स्मार्ट होगा. इसके साथ Google AI Studio, NotebookLM, और Project Astra जैसी AI तकनीकों के बारे में भी जानकारी मिलेगी. साथ ही Project Mariner पर भी बात हो सकती है, जो एक ऐसा सिस्टम है जो इंटरनेट पर आपके लिए काम कर सकता है.
इस बार गूगल और सैमसंग मिलकर एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android XR पेश करने वाले हैं. यह सिस्टम खासतौर पर वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) डिवाइसेज के लिए होगा. इसके जरिए आप चश्मों और हेडसेट्स के जरिए डिजिटल दुनिया में नए अनुभव ले सकेंगे.
सभी के लिए ओपन होगा इवेंट: बता दें यह इवेंट ऑनलाइन होगा और सभी के लिए फ्री होगी. लोग लाइव सेशन्स और घोषणाएं यूट्यूब और गूगल की वेबसाइट पर देख सकेंगे. साथ ही एक फिजिकल इवेंट भी कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित Shoreline Amphitheatre में होगा.