Apple iPhone Air लॉन्च, सबसे पतले मॉडल से जुड़ी पांच सबसे खास बातें


Reepu Kumari
2025/09/10 08:25:13 IST

अब तक का सबसे पतला iPhone

    iPhone Air सिर्फ 5.6 मिमी मोटा है, जो iPhone 6 और Samsung Galaxy S25 Edge दोनों से पतला है. इसका टाइटेनियम फ्रेम और सिरेमिक शील्ड टिकाऊपन और हल्केपन का बेहतरीन संतुलन पेश करते हैं.

Credit: x

दमदार A19 Pro चिप

    फोन में iPhone 17 Pro सीरीज़ वाला 3nm A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मूथ मल्टीटास्किंग, हाई-एंड गेमिंग और AI-आधारित Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के लिए शानदार है.

Credit: x

शानदार 6.5-इंच प्रोमोशन डिस्प्ले

    120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले क्रिकेट, मूवी स्ट्रीमिंग और गेमिंग के लिए प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है.

Credit: x

पूरे दिन चलने वाली बैटरी

    Apple का दावा है कि बैटरी पूरे दिन साथ निभाएगी. साथ ही तेज़ वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और नया MagSafe बैटरी पैक एक्सेसरी इसे और भी उपयोगी बनाते हैं.

Credit: Pinterest

स्मार्ट फीचर्स वाला कैमरा

    iPhone Air में 48MP का रियर कैमरा और वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा है. यह सोशल मीडिया क्रिएटर्स और रोज़मर्रा की फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है.

Credit: Pinterest

भारतीय यूजर्स को लाभ

    हल्का और स्लिम डिजाइन लंबी यात्रा करने वालों के लिए सुविधाजनक है. साथ ही एआई-संचालित फीचर्स छात्रों और प्रोफेशनल्स दोनों के लिए मददगार साबित होंगे.

Credit: Pinterest

टिकाऊ और मौसम-फ्रेंडली

    फोन का IP-रेटेड निर्माण भारत की विविध मौसम स्थितियों जैसे गर्मी, नमी और धूल के लिए उपयुक्त है.

Credit: x

भारत में प्रतिस्पर्धा

    iPhone Air, Samsung Galaxy S25 Edge और OnePlus Open Slim Edition को टक्कर देगा. हालांकि Apple की ब्रांड वैल्यू, सॉफ़्टवेयर अपडेट और इकोसिस्टम इसे बढ़त दिलाते हैं.

Credit: X

भारत में उपलब्धता और कीमत

    भारत में iPhone Air , iPhone 17, और iPhone 17 Pro व Pro Max के लिए प्री-ऑर्डर 2.5 दिन बाद, 12 सितंबर को सुबह 5 बजे PT से शुरू होंगे. 19 सितंबर से इसकी बिक्री शुरु हो जाएगी.

Credit: X
More Stories